Guru Chandal yog 2023 : अप्रैल में देव गुरु बृहस्पति ने मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश किया है, जो 1 मई 2024 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे, वही राहु पहले से ही मेष राशि में विराजमान है, ऐसे में बृहस्पति के मेष राशि में प्रवेश करने से गुरू राहु की युति से बने गुरु चांडाल योग का निर्माण हो गया, लेकिन 21 जून को इसका प्रभाव खत्म होने जा रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु चांडाल योग को एक अशुभ योग माना जाता है, ऐसे में इसका असर मनुष्य की शिक्षा, चरित्र और धन पर देखने को मिलता है, लेकिन 21 जून को गुरु और राहु का चांडाल दोष भंग होने जा रहा है, क्योंकि देवगुरु बृहस्पति अश्वनी नक्षत्र से निकलकर भरणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और राहु ग्रह अश्वनी नक्षत्र में स्थित रहेंगे। ऐसे में राहु-गुरु का चांडाल दोष भंग हो जाएगा।
इन राशियों के लिए बेहद शुभ
मिथुन राशि : गुरु राहु चांडाल योग भंग होने से जातकों के जीवन में बदलाव आएगा। चूंकि मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में 2 राजयोग बन रहे है। पहला राजयोग बुधादित्य राजयोग और दूसरा भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। चांडाल दोष योग भंग होने से व्यापारियों को उत्तम लाभ होने की संभावना है। आपके द्वारा किए गए पुराने निवेश से भी आपको लाभ मिलने की संभावना है।
कर्क राशि : जातकों के लिए गुरु-राहु चांडाल दोष योग का भंग होना लाभकारी साबित होने वाला है। देवगुरु बृहस्पति के प्रभाव से आपके मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आकस्मिक धनलाभ के भी संकेत है। नौकरी के क्षेत्र में भी पदोन्नति और नए अवसर की प्राप्ति हो सकती है।
धनु राशि : राहु के प्रभाव से मुक्त होने पर आपके परिवार में शांति का माहौल आएगा। नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनको बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। संतान, शिक्षा, प्रेम संबंधों और बौद्धिक क्षमता में सुधार होगा। निवेश के मामले में सफलता मिल सकती है। जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है।
सिंह राशि : गुरु-राहु का चांडाल दोष भंग होने जातकों को अच्छा फल मिल सकता है। आर्थिक लाभ हो सकता है। भाग्य आपका साथ देगा । अटके हुए कार्य पूरे होंगे। छात्रों की विदेश जाकर पढ़ाई करने की मुराद पूरी हो सकती है। नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं तो इसमें सफलता मिलेगी। पिता का सहयोग भी प्राप्त होगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)