Laxmi Narayan/Budhaditya rajyog 2023 : ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है, जिससे युति और राजयोग का निर्माण होता है ।दूसरे शब्दों में कहे तो किसी भी राशि में एक साथ दो ग्रहों का होना युति कहलाता है ऐसी ही एक युति सिंह राशि में अगले सप्ताह में बनने जा रही है, इसमें जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा।
ज्योतिष के मुताबिक, 25 जुलाई को शुक्र-बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनने वाला है। 25 जुलाई से सिंह राशि में शुक्र और बुध की युति होने जा रही है, जिससे यह लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। यह 7 अगस्त तक रहेगी। इसके बाद 7 अगस्त को सुबह 10:37 बजे शुक्र कन्या राशि में गोचर करेगा और यह लक्ष्मी नारायण योग खत्म हो जाएगा। शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं, सौंदर्य और यश का कारक तो बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति और बिजनेस का कारक माना जाता है। इस योग से जातकों को धन संपत्ति के साथ करियर और कारोबार में बड़ा लाभ मिलेगा।
इन राशियों पर अच्छा प्रभाव
मिथुन राशि : लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। कार्यो में सफलता और कोई बड़ा लाभ मिल सकता है, अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। शुक्र और बुध के सकारात्मक प्रभाव से करियर में भी तरक्की के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए 25 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय अच्छा रहेगा।आपके काम की प्रशंसा होगी और लोग आपसे प्रभावित भी होंगे। बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।
कन्या राशि : यह राजयोग जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। आय में वृद्धि के प्रबल योग और बिजनेस में लाभ के साथ कोई शुभ समाचार मिल सकता है।जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उनको विदेशी निवेश या फिर विदेश में काम का अवसर मिल सकता है। शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को परीक्षा में सफलता मिलने के योग है।दांपत्य जीवन सुखमय होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े वाद-विवाद में आपको सफलता मिल सकती है। धन लाभ के भी योग बनेंगे।पुराने निवेश से लाभ के आसार हैं।संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
तुला राशि : लक्ष्मी नारायण योग आपकी राशि के जातकों के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। भाग्य प्रबल होगा और बिजनेस में मुनाफा मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के आय में भी वृद्धि होगी।खर्च कम होंगे। मानसिक शांति रहेगी। नौकरी के ऑफर आ सकते है, नौकरी में प्रमोशन मिलने के भी योग है बिजनेस का विस्तार और निवेश के लिए समय बहुत अनुकूल है।धन का संकट दूर होगा और नौकरीपेशा को कोई खुशखबरी मिल सकती है।निवेश के लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है, भविष्य में यह निवेश फायदा दे सकता है।
मसमास का बड़ा महत्व
शास्त्रों में मलमास का विशेष महत्व है और इस साल का मलमास बड़ा विशेष है, क्योंकि इस साल 19 साल दो श्रावण आए हैं। 18 जुलाई से मलमास या अधिकमास का आरंभ हो गया है, इस मास के स्वामी स्वयं भगवान विष्णु हैं। मलमास या अधिक मास में कई ग्रह नक्षत्रों का भी संयोग बना है, क्योंकि सूर्य चंद्रमा की राशि कर्क में आ चुके हैं और बुध सिंह राशि में आकर शुक्र और मंगल के साथ संयोग कर लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण कर रहे है जिससे कई राशियों को भगवान नारायण और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। .
वृषभ राशि : मलमास में बन रहे लक्ष्मी नारायण योग वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी है। इस दौरान आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो आपकी इच्छा पूरी होगी। नया मुकाम हासिल करेंगे। लक्ष्मी नारायण योग से अटका हुआ धन प्राप्त होगा और धन प्राप्ति के नए मार्ग बनेंगे।
सिंह राशि : लक्ष्मी नारायण योग सिंह राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी करने वालों समय अनुकूल रहेगा और अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ सहयोग करेंगे। पारिवारिक बिजनस करने वालों को लाभ मिलेगा । पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी और ऊर्जावान महसूस करेंगे। व्यापार में लिए गए निर्णय काफी लाभदायी साबित होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होने से मानसिक शांति भी मिलेगी। विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो इच्छा पूरी हो सकती है।
तुला राशि : मलमास माह काफी सकारात्मक रहने वाला है। कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी ।पारिवारिक सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा और तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं। नए स्रोत मिलेंगे ।छात्रों को मलमास माह में कोई पुरस्कार मिल सकता है। समाज में आपका कद बढ़ेगा और धर्म कर्म के कार्यों में मन लगेगा। घर हवन या धार्मिक पाठ का आयोजन करवा सकते हैं। आपकी योजनाओं में तेजी आएगी और नए दोस्त बनाने का मौका मिलेगा।
कुंभ राशि : मलमास में बन रहे लक्ष्मी नारायण योग कुंभ राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोगों की प्रशंसा का पात्र बनेंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती जाएगी। माता पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा और जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी। दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा। साझेदारी में बिजनस करने वालों के लिए यह माह काफी लाभदायक रहेगा।
बुधादित्य/त्रिग्रही राजयोग
हाल ही में 17 जुलाई को सूर्य ने कर्क राशि में गोचर किया है। कर्क में बुध ग्रह पहले से ही मौजूद है ,ऐसे में अब सूर्य के आने से सूर्य और बुध की युति बन गई है, जिससे बुधादित्य राजयोग बना है। वहीं 18 जुलाई को कर्क राशि में चंद्रमा के आने से त्रिग्रही योग बना है। इस दौरान बुध, सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति से त्रिग्रही योग बना है, जो 20 जुलाई गुरुवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक रहेगा, उसके बाद चंद्रमा कर्क से सिंह में गोचर कर जाएगा, हालांकि कर्क में बुधादित्य राजयोग 25 जुलाई तक है। 25 जुलाई को प्रात: 04:38 बजे बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेगा और बुधादित्य राजयोग खत्म हो जाएगा।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)