Rajyog : आज शुक्र करेंगे कर्क राशि में प्रवेश, एक साथ बनेंगे 3 बड़े राजयोग, इन 6 राशियों के लिए बेहद लकी, जमकर बरसेगी कृपा

Pooja Khodani
Published on -
grah gochar Rajyog

Shukra Gochar/ Dhan and Laxmi Rajyog :  ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्य, विवाह, वाहन, प्रेम और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है। कहते है जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें ये सभी सुख प्राप्त होते हैं। पंचांग के अनुसार, आज मंगलवार 30 मई को को शुक्र  बुध की राशि मिथुन से निकलकर आज शाम 07.39 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे है, जो  7 जुलाई को सुबह 3 बजकर 59 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य की राशि सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

खास बात तो ये है कि जब शुक्र अपनी मित्र बुध की राशि को छोड़कर चंद्रमा की कर्क राशि में प्रवेश करेंगे तो धन और लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,जब कुंडली में शुक्र ग्रह पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में प्रवेश करते हैं या फिर तुला या मीन राशि में स्थित हो, तो धन राजयोग का निर्माण होता है।वही इस दौरान मकर राशि में लक्ष्मी योग का भी निर्माण होगा, जो जातकों पर धन की वर्षा कराएगा।

जानें राशियों पर प्रभाव

मेष राशि : जातकों के लिए यह राजयोग और गोचर शुभ होने वाला है। जॉब में सफलता और आय में वृद्धि के योग बनेंगे। मीडिया, कला व अभिनय से जुड़े जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में अपार लाभ प्राप्ति होने के योग बनाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी यह गोचर अनुकूल रहेगा। यात्रा पर जा सकते है। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। परिजन आपका सहयोग करेंगे। हर कार्य बिना रुकावट के पूरे होते चले जाएंगे। विवाहित महिलाओं के लिए यह गोचर अच्छा रहने वाला है।विवाह के लिए अनुकूल समय है या विवाह प्रस्ताव आ सकते है। मनोरंजन, स्वास्थ्य और पर्यटन पर व्यय हो सकते है।

मकर राशि- जातकों के लिए शुक्र गोचर लाभदायक रहने वाला है। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होंगे, छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। प्रेम विवाह होने की पूरी संभावना है। किसी भी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं।

मिथुन राशि : जातकों के लिए शुक्र गोचर और लक्ष्मी योग शुभ माना जा रहा है। इस दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और परिवार में मांगलिक कार्य के संकेत मिल रहे हैं। आय के स्रोत बढ़ने से लाभ मिल सकता है।शुक्र की कृपा से जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी। नौकरी-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं।

मीन राशि : शुक्र का गोचर अच्छे परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। नौकरी बदलना चाहते हैं तो सफलता मिलेगी।नई नौकरी और नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग बना रहा है। यदि आप जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। इस दौरान आप कोई मकान, प्लॉट या अन्य किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं, जो लाभदायक हो सकता है. व्यापार में धन लाभ के साथ तरक्की होने के संकेत है।

कर्क राशि : शुक्र का गोचर और राजयोग का निर्माण अच्छा प्रभाव डालेगा। कार्यस्थल पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। ऑफिस पर स्थिति अच्छी रहेगी और उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर रहेंगे। आमदनी बढ़ेगी और व्यापार के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। विवाह के बाद विदेश जाने की संभावना बनेगी। आत्मविश्वास और नींद में कमी महसूस करेंगे । आप भोग , विलासिता और प्रेम प्राप्ति के साधनो के लिए अपना धन खर्च करेंगे। लेकिन आप अपना पुराना ऋण आसानी से चुकाने में सक्षम होंगे,आपकी आय के स्रोत में भी वृद्धि होगी ।

वृश्चिक राशि : शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि के नवम भाव में होने जा रहा है। इस दौरान विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है। कुछ नए लोगों से मुलाकात भी होगी। छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ सकती है। आप पैसे बचाने में भी सफल रहेंगे। अगर आपने कहीं निवेश किया है तो उससे भी प्रॉफिट मिलने की संभावना है। छात्रों के लिए 30 मई से लेकर 7 जुलाई का समय अनुकूल होगा। विदेश यात्रा की योजना बन सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बनेंगे।

 

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News