Mangal surya Budh Yuti/ Budhaditya Rajyog 2023 : ज्योतिष के मुताबिक, हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करते है, ऐसे में एक राशि में 2 ग्रह आने पर युति और राजयोग का भी निर्माण होता है, ऐसे में सितंबर में सूर्य के साथ मंगल और बुध की युति बनने जा रही है। इसमें बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो 4 राशियों के लिए लकी साबित होगा।
क्या होता बुधादित्य राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वही सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
सिंह राशि : जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग शुभ साबित हो सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे । नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। सफलता के साथ अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, राजयोग से अच्छा आर्डर और लाभ मिलने के आसार है। वही मंगल सूर्य की युति से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यापारियों का अटका, उधार दिया हुआ और फंसा हुआ धन वापस मिलने के संकेत है। नई कार्य की योजना बनाएंगे तो सफलता मिल सकती है।
मिथुन राशि : मंगल और सूर्य की युति मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। शुभ संयोग से वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं। यात्रा के योग है, कहीं बाहर जा सकते है। माता का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं अगर आपका कारोबार प्रापर्टी, रियल स्टेट से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
मकर राशि : जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग अच्छा साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिल सकता है। वहीं करियर में आगे बढ़ने के अवसर है। काम- कारोबार के लिए समय अच्छा रहेगा। यात्रा के योग बनेंगे । घर- परिवार में धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। आप वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं। वहीं इस दौरान आप जो भी यात्राएं करेंगे वह सभी सफल रहेंगी और आपको उत्तम लाभ मिलेगा। कारोबार प्रापर्टी, रियल स्टेट से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
धनु राशि : जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग लकी साबित हो सकता है। कारोबारियों और नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा। काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम रहेगा। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरी पेशा के नए अवसर खुलेंगे और प्रमोशन इंक्रीमेंट हो सकता है। मंगल सूर्य देव का संयोग बनना लकी साबित हो सकता है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है, नौकरी के नए अवसर मिल सकते है। कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)