Mars Sun Yuti in Scorpio 2023 : ज्योतिष में ग्रहों के सेनापति मंगल और ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है। ज्योतिष में जहां मंगल ग्रह को भूमि, साहस, पराक्रम और ऊर्जा का कारक माना गया है. वही सूर्य ग्रह को ऊर्जा, आत्मा और पिता कारक माना जाता है। वर्तमान में मंगल मित्र शुक्र की स्वराशि तुला में विराजमान है जो 16 नवंबर तक यही रहेंगे। वही हाल ही में सूर्य ने तुला में प्रवेश किया है, जो 17 नवंबर तक यही रहेंगे, ऐसे में एक ही राशि में दोनों ग्रहों के आने से मंगल सूर्य की युति बनी हुई है। वही दिवाली के बाद फिर वृश्चिक राशि में मंगल सूर्य की युति बनेगी, जो 3 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होगी।
ज्योतिष के मुताबिक, दिवाली से पहले शनि मार्गी होंगे जिससे शश राजयोग का निर्माण होगा, वही हाल ही में बुध-सूर्य की युति ने बुधादित्य राजयोग बनाया है, इसके अलावा मंगल और सूर्य की युति से कई राजयोग बनने के संकेत है, ऐसे में दिवाली पर एक साथ कई राजयोगों का निर्माण भी कई राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। करीब 500 सालों बाद यह पहला मौका होगा, जब दिवाली पर एक साथ कई राजयोग बनेंगे।
इन राशियों के लिए लकी साबित होगी मंगल सूर्य की युति
वृश्चिक राशि : सूर्य और मंगल की युति जातकों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकती है।किस्मत का साथ मिलेगा। साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि आएगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार आएगा। एक दूसरे की सलाह लेंगे तो लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा के लिए समय शानदार रहेगा, पदोन्नति और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। इस अवधि में कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलने के योग बनेंगे।
तुला राशि : सूर्य और मंगल ग्रह की युति जातकों के लिए लकी साबित हो सकती है।भाग्य का साथ मिलेगा। अचानक धनलाभ हो सकता है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी । आय के नए स्रोत बनेंगे। कारोबारियों और नौकरीपेशा के लिए समय अच्छा रहेगा।विदेश से जुड़े व्यापार वालों के लिए यह गोल्डन टाइम रहेगा, नए प्रस्ताव आ सकते हैं।कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, धनलाभ के योग है। करियर मॉडलिंग, कला, संगीत, मीडिया और फिल्म लाइन से जुड़े लोगों के लिए भी समय शानदार रहेगा।
सिंह राशि : वृश्चिक राशि में सूर्य और मंगल की युति जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है। सभी भौतिक सुखों और धनलाभ की प्राप्ति होगी। वाहन और प्रापर्टी का का लाभ मिल सकता है । भाग्य में वृद्धि होगी। नौकरी से जुड़े कुछ नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। जो लोग प्रापर्टी, रियर स्टेट या जमीन जायदाद से जुड़ा कारोबार करते हैं उनके लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। वही हाल ही में तुला राशि में बनी सूर्य और मंगल की युति से व्यापारियों को धनलाभ हो सकता है। करियर में सफलता मिलने के योग बनेंगे। मंगल के आर्शीवाद से वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते है, पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)