13 जुलाई को शूल समेत बनेंगे ये खास योग, इन राशियों पर बरेसगी कृपा, राजयोग का भी लाभ, कामिका एकादशी पर घर लाएं ये 4 चीजें, दूर होंगी सारी बाधाएं

Pooja Khodani
Updated on -
padmini ekadashi

Kamika Ekadashi 2023: सावन महिने में एकादशी का विशेष महत्व माना गया है, इस बार सावन में 4 एकादशी पड़ेंगी। सावन की पहली एकादशी 13 जुलाई गुरूवार को पड़ रही है। इसे कामिका एकादशी कहते हैं। ये चातुर्मास की पहली एकादशी भी मानी जाती है, इस दौरान श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं।खास बात ये है कि इस दिन दो बड़े ही खास राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो कई जातकों के लिए शुभ होगा।

13 जुलाई को बनेंगे ये योग

ज्योतिष के अनुसार, गुरुवार का दिन और एकादशी तिथि श्रीहरि को अति प्रिय है और इस दिन शूल योग के साथ बुधादित्य योग का निर्माण भी होगा।शूल योग 12 जुलाई 2023 को सुबह 09.40 से अगले दिन 13 जुलाई को सुबह 08.53 तक रहेगा। मान्यता है कि इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना करने से बड़ा फल मिलता है। इस दिन व्रत रखने से धन, सुख, समृद्धि और आयु में वृद्धि होती है।  मोक्ष की प्राप्ति होती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)