Shukra Uday/Rajyog 2023 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का बड़ा महत्व माना जाता है, हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तित करते है। इन ग्रहों के गोचर से युति और राजयोग का भी निर्माण होता है। हाल ही में सुख, वैभव और संपन्नता के कारक शुक्र ने कर्क में गोचर किया है, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग बना है। कहते है जिस जातक की कुंडली में शुक्र उच्च या शुभ स्थान पर होते हैं, उन्हे भौतिक सुख-सुविधा का लाभ मिलता है। राजयोग 4 राशियों तुला कर्क कन्या और मकर के लिए लकी साबित होने वाला है।वही शुक्र 19 अगस्त को सुबह 05:21 बजे उदय होने जा रहे है, जिसका लाभ मीन मकर और कर्क राशि को मिलेगा।
जानिए क्या होता गजलक्ष्मी राजयोग
ज्योतिष के अनुसार, जब राहू मेष राशि में पहले से ही विद्यमान हो और गुरु बृहस्पति मेष राशि में उसी समय प्रवेश कर जाएं तब गजलक्ष्मी योग का निर्माण होता है। ।गजलक्ष्मी योग जिस भी राशि में बनता है उस राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो जाती है, धन-सुख में वृद्धि होती है और निराशा का नकारात्मक असर दूर हो जाता है। खास बात ये है कि शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह माने जाते हैं। शुक्र का गोचर काल करीब 23 दिनों का होता है।
इन राशियों को मिलेगा गजलक्ष्मी राजयोग का लाभ
तुला राशि : गजलक्ष्मी राजयोग जातकों के लिए शुभ साबित होगा।जो भी योजना बनाएंगे, वह पूरी होगी। व्यापारी और नौकरीपेशा दोनों के लिए समय अनुकूल है। धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो लोग मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा और संचार से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय नये आयामों को स्थापित करने वाला रहेगा।
कर्क राशि : गजलक्ष्मी राजयोग अच्छे संकेत लेकर आएगा। आमदनी के स्रोत में वृद्धि के योग बनेंगे । धन आगमन के नये रास्ते खुलेंगे। प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी ।कार्यों में सफलता हासिल करेंगे।धन के मामले में इस राशि वालों के ये समय काफी लकी रहेगा।धन की बचत करने में सफल होंगे। लव लाइफ में चल रही परेशानियां दूर होंगी। निवेश से लाभ मिलेगा। काम के नए मौके मिलेंगे।
कन्या राशि : गजलक्ष्मी राजयोग फलदायी साबित होने वाला है। कार्यों में सफलता मिलेगा।पैतृक संपत्ति से लाभ होगा और जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा होने से दांपत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा। कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, बिजनेस में लाभ होगा । निवेश के रास्ते खुलेंगे और लाभ मिलेगा।
मकर राशि : गजलक्ष्मी राजयोग शुभ साबित होगा। नई नौकरी की तलाश पूरी होगी, पदोन्नति के भी अवसर मिलेंगे। कार्यस्थल में आपके कार्यों की सराहना होगी। बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर सकते है। बिजनेस के लिए समय अनुकूल है, साझेदारी में कर रहे हैं तो लाभ मिलने के योग है। इस दौरान कोई नई और अच्छी डील फाइनल हो सकती है।
शुक्र उदय से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
मिथुन राशि- शुक्र के उदय होने पर जातकों को लाभ मिलेगा।19 अगस्त से इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगामाता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। धनलाभ के भी प्रबल योग बन रहे है। कार्यों में सफलता और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ।मेहनत का पूरा फल मिलेगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। स-पास के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे।काम में आ रही अड़चनें दूर होंगीं।
धनु राशि : शुक्र का उदय शुक्र बहुत शुभ परिणाम लेकर आएगा। आय में वृद्धि के योग बनेंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा । कोई शुभ समाचार या अच्छी खबर मिल सकती है। बेहतर परिणाम मिलेंगे,छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। लव लाइफ में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अचानक से कोई समाधान मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ससुराल पक्ष से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
तुला राशि : जातकों के लिए शुक्र का उदय होना लाभकारी रहेगा। अचानक से धन की प्राप्ति होगी।कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं। आय के नये मौके मिलेंगे। व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है, कोई नई योजना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकती है।निजी संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आपके काम में आ रही अड़चनें धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। दूर की यात्राओं की योजनाएं बना सकते हैं,नौकरी में बदलाव कर सकते हैं।
मीन राशि : शुक्र ग्रह का उदित होना जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप वाहन या कोई नई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो समय अच्छा है। यह निवेश आपके लिए सकारात्मक परिणाम देगा । वहीं जमीन जायदाद के मामले में परिवार और आस-पास के लोगों से आपको लाभ होगा। प्रापर्टी और रियल स्टेट का व्यापार करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा। मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।इस दौरान आपकी लाइफ में रोमांस रहेगा।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)