Tue, Dec 30, 2025

Rajyoga 2023 : ग्रहों के राजा का आज राशि परिवर्तन, सूर्य-बुध की बरसेगी कृपा, चतुर्ग्रही-बुधादित्य राजयोग का होगा निर्माण, 6 राशियों के लिए लकी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Rajyoga 2023 : ग्रहों के राजा का आज राशि परिवर्तन, सूर्य-बुध की बरसेगी कृपा, चतुर्ग्रही-बुधादित्य राजयोग का होगा निर्माण, 6 राशियों के लिए लकी

Sun Transit/ Rajyoga 2023 : ग्रहों के राजा सूर्य आज 15 मई को मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे । सूर्य सोमवार को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर मेष राशि से निकलकर शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे और 15 जून तक रहेंगे, इसके बाद बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे। सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तब उस तिथि को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। सूर्य अब वृषभ राशि में परिवर्तन करने वाले हैं इसलिए इस तिथि को वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। वही ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह भी 7 जून 2023 की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे सूर्य और बुध की युति होगी और बुधादित्य योग का निर्माण होगा।

अपरा एकादशी, चतुर्ग्रही-बुधादित्य योग 

खास बात ये है कि आज ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की अपरा या अचला एकादशी है। इस दिन एकादशी तिथि में ही सूर्योदय होगा। इस दिन ग्रह-नक्षत्रों से शुभ योग भी बनेंगे, क्योंकि अचला एकादशी पर सूर्य, बुध, गुरु और राहु मेष राशि में रहेंगे। ये सितारे चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं।वही बुध पहले से ही मेष में विराजमान है, ऐसे में इस दिन सूर्योदय के वक्त बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य शुभ योग बनेगा। इसे ज्‍योतिष में बेहद शुभ माना गया है। सूर्य और बुध की युति से बनने वाले इस बुधादित्य राजयोग का राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा मेष में राहु, गुरु, यूरेनस भी मौजूद हैं, जो पंचग्रही योग बना रहे हैं।आज गुरु की राशि और नक्षत्र में चंद्रमा रहेगा। जिससे इस ग्रह का प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाएगा।

ऐसे होगा बुधादित्य योग का निर्माण

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वही सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है

जानिए राशियों पर प्रभाव

कन्या राशि : जातकों के लिए बुधादित्य योग बेहद शुभ रहने वाला है। विदेश यात्रा,अटके हुए काम पूरे होने और आय में वृद्धि के योग बन रहे है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी काम से प्रभावित हो सकते हैं। नया बिजनेस शुरू करने के लिए अनुकूल समय है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। अविवाहित लोगों को विवाह तय हो सकता है। आपको करियर में कोई सुनहरा मौका भी मिल सकता है।

मीन राशि : वालों को बुधादित्य राजयोग आय में जमकर वृद्धि करने वाला है। इस समय आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेगी। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। पद-प्रतिष्ठा मिलने के योग बन रहे हैं। धन लाभ होगा।

सिंह राशि : सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं, ऐसे में यह राजयोग जातकों को बहुत लाभ देगा। अटके काम पूरे हो सकते है। वहीं कोर्ट- कचहरी के मामलों में आपको कामयाबी मिल सकती है। स्टॉक मार्केट, लाॅटरी से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है।आर्थिक लाभ , नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति और रुका हुआ धन वापस मिलने के योग है। करियर में प्रमोशन में वृद्धि के योग बनेंगे।आय में वृद्धि और सफलता मिलने के संकेत है। यात्रा पर जा सकते हैं।

वृषभ राशि : जातकों के लिए यह राजयोग बेहद शुभ रहने वाला है। आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि, पदोन्नति के योग धनलाभ मिलने के आसार है। बड़े लोगों से संपर्क बनेगा, जिसका भविष्य में लाभ मिलेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है, विवाह के लिए रिश्ते आ सकते है। पार्टनर के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा और परिवार में भी खुशहाली बनी रहेगी।

कुंभ राशि : जातकों के लिए भी बुधादित्य योग फलदायी साबित हो सकता है। संपत्ति या फिर किसी जमीन में निवेश के लिए शुभ समय है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग है। जीवनसाथी के साथ-साथ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। पढ़ाई में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।करियर के लिए अनुकूल समय और नौकरी में सफलता के योग है। परिवारिक जीवन के लिए समय अच्‍छा रहेगा और कोई अप्रत्‍याशित समाचार मिल सकता है।

कर्क राशि : सूर्य गोचर करियर में तरक्‍की, धनलाभ और सफलता देने वाला साबित हो सकता है। सैलरी बढ़ेगी, नए स्‍त्रोतों से भी पैसा मिलेगा। व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा और पुराने निवेश से लाभ होगा विदेश में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। करियर- कारोबार में सफलता मिल सकती है। व्यापारियों की आय में वृद्धि के संकेत हैं।लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है, आपका और परिवार का समाज में सम्‍मान बढ़ेगा।

 

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)