Viprit Rajyog, Sun Transit 2023, Astrology : ग्रहों के राजा सूर्य एक बार फिर से राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। 15 दिन के बाद 4 राशियों पर इसके बेहद अनुकूल प्रभाव पड़ेंगे। वहीं सूर्य का राशि परिवर्तन 4 राशियों के लिए भाग्योदय लेकर आएगा।
सूर्य का गोचर
सौरमंडल के राजा सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन को बुध की राशि माना जाता है। सूर्य का गोचर 15 जून को सुबह 6:17 पर होगा। 15 जून से लेकर 16 जुलाई तक सूर्य मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे। इसके बाद कर्क राशि में गोचर करेंगे।
विपरीत राजयोग का निर्माण
वही सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश एक तरफ जहां कई राशियों के लिए बेहद प्रतिकूल परिणाम लेकर सामने आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ राशियों के भाग्योदय होने वाले हैं। इसके साथ ही सूर्य का गोचर मिथुन राशि पर भी अनुकूल प्रभाव देगा। साथ ही विपरीत राजयोग का निर्माण होगा।
इन राशियों पर बरसेगी सूर्य की विशेष कृपा
सूर्य का गोचर बुध की राशि मिथुन में हो रहा है बुध को बुद्धि, ज्ञान और सद्भावना का कारक माना जाता है जबकि सूर्य प्रगति ऊर्जा संस्कार और संस्कृति के द्योतक हैं।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बेहद अनुकूल साबित होने वाला है। सूर्य पंचम भाव के स्वामी होकर तृतीय भाव में गोचर करेंगे। तृतीय भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके नवम भाव पर पड़ेगी। ऐसे में साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। विरोधी परास्त होंगे। भाग्य का को भरपूर साथ मिलेगा। यात्रा से धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे। आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी। पुराने मित्र से भी मुलाकात हो सकती है।
मिथुन
सूर्य का गोचर मिथुन राशि में हो रहा है। सूर्य देव तृतीय यानी पराक्रम के भाव के स्वामी है और सूर्य देव का गोचर लग्न भाव हो रहा है। घर में सुख शांति का वातावरण रहेगा। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। नौकरी पर जा कर रहे जातकों को उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सूर्य का गोचर शुभ परिणाम देने वाला है। व्यापार में लाभ मिलने के साथ ही व्यवहारिक जीवन सुख में रहेंगे। यात्रा की योजना बन सकती।
सिंह
सूर्य का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। नए कार्य की शुरुआत करेंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं। सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इसके साथ ही कार्यस्थल पर अच्छे से कार्य को पूरा करेंगे। सूर्य लग्नेश होकर एकादश भाव यानी कि लाभ भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य की दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ेगी। धन आगमन के योग बनेंगे। एक से कहीं अधिक रास्ते से धन आगमन होगा। समय अति शुभ माना जा रहा है। संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। निवेश से बड़ा लाभ होगा।
तुला
सूर्य एकादश भाव यानी कि लाभ भाव के स्वामी है और सूर्य का गोचर आपके भाग्य स्थान में हो रहा है। ऐसे में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा साहस में वृद्धि होगी। सूर्य की गोचर से आपके भाग्य का पूरा साथ आपके व्यापार में मिलेगा। धन लाभ के योग बनेंगे। निवेश की राह चुन सकते हैं। इसके साथ ही पिता के साथ चल रहे मतभेद समाप्त होंगे। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। प्रतिष्ठा मान सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक स्तर पर एक नई पहचान निर्मित करेंगे।
धनु
सूर्य देव भाग्य स्थान के स्वामी होकर आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे। लगन पर आपकी दृष्टि डालने के साथ ही अविवाहित जातकों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। व्यवहार में थोड़ी अहंकार देखने को मिल सकते हैं। वाणी को इरम रखना सही रहेगा। धन लाभ के नए स्रोत मिलेंगे।
मकर
सूर्य अष्टम भाव के स्वामी होकर छठे भाव में गोचर करेंगे और साथ ही विपरीत राजयोग का निर्माण करेंगे। द्वादश भाव पर सूर्य की दृष्टि पड़ने के साथ ही शत्रु पर विजय हासिल करेंगे। ऑफिस में अभी कार्य की सराहना मिलेगी। सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं। निवेश से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। व्यापार का विस्तार कर सकते हैं।
कुंभ
सूर्यदेव सप्तम भाव के स्वामी है और पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। 11वीं भाव यानी कि लाभ भाव पर सूर्य की दृष्टि पड़ेगी। जिसके कारण धन लाभ हो सकता है।अच्छे व्यवहार से आपको अच्छे कर्म की प्राप्ति होगी। बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। शुभ समाचार मिलेगा निवेश कर रहे जातकों को अच्छे पैसे कमाने का मौका मिल सकता है। कई अन्य स्रोतों से धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।