Astro Tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि और सफलता की प्राप्ति करना चाहता है। इन सब चीजों को प्राप्त करने के लिए वह काफी मेहनत भी करता है। हालांकि, कई बार जितनी मेहनत की गई है उसे अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाते। मेहनत के मुताबिक परिणाम न मिलने के पीछे की वजह हमारे कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति हो सकती है। कई बार ग्रह अच्छी स्थिति निर्मित नहीं करते जिस वजह से व्यक्ति के काम सफल नहीं हो पाते।
व्यक्ति जब भी अपने जीवन में किसी परेशानी का सामना कर रहा होता है या फिर उसे कोई समाधान प्राप्त करना होता है तो वह ज्योतिष का ही सहारा लेता है। ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसके जरिए व्यक्ति अपने जीवन और भविष्य के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है और समस्याओं को समाधान भी ढूंढ सकता है। आज हम आपको ज्योतिष में बताए गए इलायची के कुछ उपाय बताते हैं जो काफी लाभकारी साबित होंगे।
इलायची के उपाय (Astro Tips)
काम में रुकावट
अगर आपके काम में बार-बार रुकावट आ रही है। काफी कोशिश करने के बाद भी आपके काम बन नहीं पाते और आप बार-बार समस्या का सामना करते हैं, तो इलायची का उपाय लाभकारी साबित होगा। इसके लिए आपको पानी में दो इलायची डालकर उबाल लेना है। जब यह पानी आधा रह जाएगा तब आपको उसे नहाने के पानी में डालकर स्नान करना है। स्नान करते समय भद्रकाली मंत्र का जाप करना ना भूलें।
जरूरतमंद को दान
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और धन की आवक नहीं हो रही या कमाया हुआ धन टिक नहीं पा रहा तो भी इलायची का उपाय कारगर है। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति को एक सिक्का दान करना है और साथ में उसे हरी इलायची खिलानी है। ऐसा करने से दरिद्रता दूर हो जाएगी और संपन्नता की प्राप्ति होगी।
जॉब और प्रमोशन
अगर आप अपने करियर में तरक्की की प्राप्ति करना चाहते हैं, लेकिन लंबे समय से काम अटका हुआ है तो एक हरे कपड़े में इलायची बांधकर सोने से पहले अपने तकिए के नीचे रखें। सुबह यह इलायची आपको किसी बाहरी व्यक्ति को खिला देनी है। इससे आप करियर में तरक्की की प्राप्ति करेंगे।
बनेंगे बिगड़े काम
अगर आपका जीवन संकटों से घिरा हुआ है और बनते हुए काम बार-बार बिगड़ जाते हैं, तो आपको एक मुट्ठी में तीन छोटी इलायची लेना है। इन्हें अपने हाथ में लेकर श्री श्री बोलें और घर से बाहर निकले। जब इस उपाय को करके आप अपने घर से किसी काम पर जाने के लिए निकलेंगे तो आपका वह काम जरुर सफल होगा।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।