Strawberry Moon : 11 जून को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। बुधवार को स्ट्राबेरी मून आसमान में चांदनी बिखेरेगा। कुछ देशों में इसे हॉट मून, रोज़ मून , मीड मून कहा जाता है। लगभग हर 20 साल में स्ट्राबेरी मून और समर सोलिस्टस की घटना एक साथ होती है । अगले साल स्ट्राबेरी मून 30 जून 2026 को होगा ।
यह 11 जून को सुबह 03.44 बजे (अमेरिका के समयानुसार)अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिखाई देगा। यह चंद्रमा की कक्षा में पृथ्वी से सबसे दूर बिंदु पर है। इस कारण यह सामान्य पूर्णिमा की तुलना में थोड़ा छोटा और धुंधला दिखाई देगा। 20 जून को ग्रीष्म संक्रांति से कुछ दिन पहले होने वाला स्ट्रॉबेरी मून मौसमी कैलेंडर के रूप में काम करता है, जैसे वसंत की अंतिम पूर्णिमा या गर्मियों की पहली पूर्णिमा।

11 जून को आसमान में दिखेगा स्ट्राबेरी मून का नजारा
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 11 जून बुधवार की रात की शुरूआत बेहद खास होगी । पश्चिम में सूर्य के ढ़लते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा इसे स्ट्राबेरी मून नाम दिया गया है। पश्चिमी देशों में इस समय पकने वाली जंगली स्ट्राबेरी के कारण इसक नाम स्ट्राबेरी मून रखा गया है । पूर्णिमा की ठीक खगोलीय स्थिति दोपहर 1 बजकर 13 मिनिट पर होगी । उस समय भारत में दिन चल रहा होगा ।
अगले साल 30 जून को दिखेगा
सारिका घारू ने बताया कि कुछ देशों में इसे हॉट मून, रोज़ मून , मीड मून कहा जाता है । सूर्यास्त के बाद आप इसे पूर्व दिशा में उदित होता देख पायेंगे जो कि मध्यरात्रि में आपके सिर के उपर आकर सुबह सबेरे पश्चिम में अस्त हो जायेगा । इस पूर्णिमा पर चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी 4 लाख किमी से अधिक होने के कारण यह अपेक्षाकृत छोटा ही दिखेगा । पूर्णिमा का चांद महने के बदलने और मौसम की जानकारी का समय बताने आकाशीय घड़ी के रूप में उपयोग किया जाता रहा है । लगभग हर 20 साल में स्ट्राबेरी मून और समर सोलिस्टस की घटना एक साथ होती है । अगले साल स्ट्राबेरी मून 30 जून 2026 को होगा ।
जानिए स्ट्रॉबेरी मून के बारे में
जिस तरह हिंदू धर्म में पंचांग के अनुसार हर महीने की पूर्णिमा तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है, उसी तरह उत्तरी अमेरिका और अलग-अलग देशों में भी पूर्णिमा के चांद को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। उत्तरी अमेरिका में जून की पूर्णिमा के दिन स्ट्रॉबेरी की फसल पकने लगती है, इसलिए इसे स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon 2025) कहा जाता है। वही साल में पड़ने वाली सभी पूर्णिमा के चांद में स्ट्रॉबेरी मून अधिक लोकप्रिय है। इसके अलावा यूरोप में इसे रोज मून कहा जाता है और इसी तरह स्ट्रॉबेरी मून को हनी मून और हॉट मून जैसे नामों से भी जाना जाता है।