Bhadra Rajyog 2025 : ज्योतिष में सभी ग्रहों में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। वे संचार, बुद्धि, तर्कशास्त्र, गणित और व्यापार के कारक माने जाते है। बुध देव मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं।जब भी बुध चाल बदलते है तो योग राजयोग का निर्माण होता है, जिसका मानव जीवन के साथ सभी राशियों पर भी अलग अलग असर देखने को मिलता है।
वर्तमान में बुध मेष राशि में विराजमान है और 6 जून में अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर करेंगे जिससे भद्र राजयोग का निर्माण होगा, जिसका प्रभाव 22 जून तक रहने वाला है, क्योंकि इसके बाद बुध सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे।जून में बनने वाले भद्र राजयोग से 3 राशियों को विशेष फल की प्राप्ति होगी।

कब बनता है भद्र राजयोग?
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , भद्र महापुरुष राजयोग बुध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र राजयोग बनता है।इस योग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है।
बुध बनाएंगे भद्र राजयोग, राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव
मिथुन राशि: भ्रद राजयोग जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। शादीशुदा का जीवन शानदार रहेगा। अटके रूके कामों को गति मिल सकती है। लंबे समय से सोची हुई योजनाओं को नई दिशा मिल सकती है।पार्टनरशिप के काम में तरक्की मिल सकती है। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है।आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है।आर्थिक योजनाएं सफल होंगी।
कन्या राशि : भद्र राजयोग जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त अनुकूल रहेगा। बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिल सकते है। नौकरपेशा को इंक्रीमेंट और प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मीडिया, कला, संगीत, शिक्षक या बैंकिंग से जुड़े लोगों को काम में बड़ा लाभ मिल सकता है। करियर में नये अवसर प्राप्त होंगे।
तुला राशि: भद्र राजयोग का बनना जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा में सफलता मिल सकती है।भौतिक सुख और सुविधाओं की प्राप्ति होगी।इस अवधि में देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।भाग्य का साथ मिलेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। नौकरीपेशा को वेतन वृद्धि के साथ प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। व्यापार में मुनाफा कमाने के साथ नए अवसर मिल सकती है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)