Wed, Dec 24, 2025

4 सितंबर को ग्रहों के राजकुमार “Budh” करेंगे नक्षत्र गोचर, बदलेगा इन 3 राशियों का जीवन, होगा भाग्योदय, खुलेंगे सफलता के द्वार 

Published:
4 सितंबर को बुध मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। आइए जानें किन-किन लोगों को लाभ होगा?
4 सितंबर को ग्रहों के राजकुमार “Budh” करेंगे नक्षत्र गोचर, बदलेगा इन 3 राशियों का जीवन, होगा भाग्योदय, खुलेंगे सफलता के द्वार 

Budh Nakshatra Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध (Mercury) को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। समय-समय पर यह ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करता रहता है। बुध  मिथुन और कन्या राशि के साथ-साथ अश्लेषा, रेवती और ज्येष्ठ नक्षत्र के स्वामी हैं। इसे वाणी, बुद्धि, त्वचा, मित्रता, तर्क, करियर, कारोबार इत्यादि का कारक  माना जाता है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो पंचांग, ग्रंथों, मान्यताओं और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News इन बातों के सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता।)