Tue, Dec 30, 2025

बुधादित्य राजयोग से चमक उठेगा 4 राशियों का भाग्य, 12 फरवरी से गोल्डन टाइम, हर काम में सफलता, नौकरी-व्यापार में तरक्की

Written by:Pooja Khodani
Published:
ज्योतिष के मुताबिक, बुधादित्य योग तब बनता है जब सूर्य और बुध एक ही राशि में स्थित होते हैं। यह योग शनि की राशि कुंभ में बनने के कारण इसका प्रभाव विशिष्ट रहेगा, क्योंकि शनि, सूर्य और बुध तीनों ग्रहों की प्रकृति अलग-अलग है।
बुधादित्य राजयोग से चमक उठेगा 4 राशियों का भाग्य, 12 फरवरी से गोल्डन टाइम, हर काम में सफलता, नौकरी-व्यापार में तरक्की

Budhaditya Rajyog 2025 : हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है। इस दौरान एक राशि में दो या दो अधिक ग्रहों के आने से युति, संयोग और राजयोग का निर्माण होता है।इसीक क्रम में महाशिवरात्रि से पहले फरवरी में ग्रहों के राजकुमार बुध और ग्रहों के राजा सूर्य की शनि की राशि कुंभ राशि में युति होने जा रही है, जिससे बुधादित्य राजयोग बनेगा।

ज्योतिष के अनुसार , वर्तमान में आत्मा के कारक सूर्य देव मकर राशि में विराजमान है और 12 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुद्धि, मित्रता, तर्क, ज्ञान के कारक बुध भी आज 11 फरवरी को मकर से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करने वाले है, ऐसे में शनि की कुंभ राशि में दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो 3 राशियों के लिए लकी साबित होगा। आईए जानते है कौन सी है वो लकी राशियां…..

बुधादित्य राजयोग और राशियों पर प्रभाव

कुंभ राशि: सूर्य बुध की युति और बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकती है। अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय अनुकूल है।समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी के क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे। पदोन्नति के साथ वेतन में भी इजाफा होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलेंगी। जो लोग सरकारी नौकरी, प्रशासनिक सेवा या उच्च पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापारी के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

मेष राशि: सूर्य बुध और बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए शुभ सिद्ध हो सकता है।लंबे समय से अटका और रुका हुआ पैसा वापस आएगा।व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं।नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।जो लोग पढ़ाई या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बढ़िया रहेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।विदेश जाने का मौका मिल सकता है। आय में जबरदस्त इजाफा होगा, नए- नए माध्यम बन सकते हैं।

कन्या राशि : बुधादित्य राजयोग और सूर्य बुध की युति जातकों के लिए लकी साबित हो सकती है। भाग्य का साथ मिलेगा। बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिल सकते है। नौकरीपेश को नई नौकरी या प्रमोशन का प्रस्ताव मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।अचानक धन लाभ के अवसर बन सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी।

तुला राशि: सूर्य बुध की युति और बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए लकी सिद्ध हो सकती है। हर काम में सफलता मिलेगी।आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है ।व्‍यापारी ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं । व्‍यापार का भी विस्‍तार होने की उम्‍मीद है। शेयर मार्केट, निवेश, रियल एस्टेट और विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को मुनाफा मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन, इंक्रीमेंट और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। फैशन, डिज़ाइन, म्यूजिक, आर्ट वालों को सफलता मिलेगी।

जानिए बुधादित्य राजयोग के बारें में

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य राजयोग बनता है।
बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है।
जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)