MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बुधादित्य राजयोग पलटेगा 3 राशियों का भाग्य, आय में जमकर होगी वृद्धि, सफलता के खुलेंगे नए द्वार

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
ज्योतिष के मुताबिक जुलाई का महीना बेहद शुभ रहने वाला है। इस महीने में सूर्य मंगल और शुक्र गोचर करेंगे और शनि बुध वक्री होंगे।इस दौरान कर्क राशि में बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा जो 3 राशियों का भाग्योदय कर सकता है। आईए जानते है कौन सी है वो लकी राशियं...........
बुधादित्य राजयोग पलटेगा 3 राशियों का भाग्य, आय में जमकर होगी वृद्धि, सफलता के खुलेंगे नए द्वार

Budhaditya Rajyog 2025 : ज्योतिष में सभी ग्रहों में बुध को ग्रहों का राजकुमार और सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। बुध संचार, बुद्धि, तर्कशास्त्र, गणित और व्यापार के कारक माने जाते है तो सूर्य आत्मा व पिता के कारक होते है। बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं तो सिंह सूर्य की स्वामी राशि है।

जब भी बुध व सूर्य चाल बदलते है तो योग राजयोग का निर्माण होता है, जिसका मानव जीवन के साथ सभी राशियों पर भी अलग अलग असर देखने को मिलता है।वर्तमान में सूर्य मिथुन राशि में विराजमान है और 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पहले से ही बुध स्थित है, ऐसे में 16 जुलाई को चन्द्र की राशि कर्क में बुध सूर्य की युति होगी और बुधादित्य राजयोग बनेगा जो 3 राशियों के लिए लकी साबित होगा।

कब बनता है बुधादित्य राजयोग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य राजयोग बनता है।बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है।उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

बुध सूर्य का बुधादित्य राजयोग 4 राशियों के लिए लकी

कर्क राशि: बुध सूर्य की युति और बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। कार्यों में सफलता मिल सकती है।नौकरी में प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है।अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव मिल सकते है। धार्मिक व अध्यामिक कामों में रूचि बढ़ेगी। किसी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें शुभ समाचार मिलने की संभावना है। मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।  दांपत्य जीवन शानदार रहेगा।

सिंह राशि: बुध और सूर्य देव का संयोग सकारात्मक साबित हो सकता है। आय में जमकर वृद्धि देखने को मिल सकती है। पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट या काम पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।। संतान से जुड़ा समाचार मिल सकता है। मानसिक तनाव कम होगा। समाज में सम्मान मिलेगा।

तुला राशि: सूर्य और बुध का संयोग और बुधादित्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। काम-कारोबार में तरक्की मिल सकती है।नौकरीपेशा को वेतनवृद्धि व प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। व्यापारियों को धनलाभ मिल सकता है।नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा।करियर में कई अच्छे अवसर मिलेंगे। रिश्तों में मजबूती आएगी। हर कदम पर सफलता प्राप्त कर सकते है।

जुलाई में 5 बड़े ग्रह बदलेंगे चाल

  • सूर्य गोचर: 15 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में रहेंगे।
  • बुध नक्षत्र परिवर्तन: अगस्त तक बुद्धि व्यापार वाणी के दाता कर्क राशि में विराजमान रहेंगे। लेकिन जुलाई में चार बार पुष्य, अश्लेषा, पुष्य और अश्लेषा के साथ मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।18 जुलाई को कर्क में ही वक्री होंगे।
  • शुक्र गोचर: धन-वैभव के दाता शुक्र 26 जुलाई तक वृषभ राशि में रहेंगे।इसी दिन मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही कृत्तिका, मृगशिरा और रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे।
  • गुरू उदय: 9 जुलाई को मिथुन राशि में उदित होंगे।
  • शनि नक्षत्र परिवर्तन: 2027 तक मीन राशि में रहेंगे। 13 जुलाई को मीन राशि में वक्री होंगे और 138 दिनों तक इसी अवस्था में रहेंगे।
  • मंगल गोचर और नक्षत्र परिवर्तन: 28 जुलाई तक मंगल सिंह में रहेंगे। इसी दिन कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। 23 जुलाई को मंगल उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
  • अरुण वक्री: 5 जुलाई को कुंभ राशि में वक्री होंगे और 10 दिसंबर तक करीब 159 दिन तक वक्री रहेंगे।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)