MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इन 5 राशियों के लिए बहुत शुभ है हीरा, ये लोग ना करें धारण, जानें इससे होने वाले लाभ

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
ज्योतिष में ग्रहों के साथ रत्नों का उल्लेख भी दिया गया है, जो व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालते हैं। आज हम आपको हीरा के बारे में बताते हैं कि इसे कैसे, कब और कौन धारण कर सकता है।
इन 5 राशियों के लिए बहुत शुभ है हीरा, ये लोग ना करें धारण, जानें इससे होने वाले लाभ

Lucky Stone: ग्रह नक्षत्र की दिशा व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा असर करती है। अगर ग्रह सही दिशा में चाल चलते हैं तो व्यक्ति का जीवन भी सही चलता है। वहीं अगर ग्रह उल्टी चाल चलने लगते हैं, तो व्यक्ति परेशानी का सामना करने लगता है। लेकिन ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके जरिए व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकता है।

रत्न शास्त्र ज्योतिष की महत्वपूर्ण शाखा है, जिसमें नौ रत्नों और 84 उपरत्नों का उल्लेख दिया गया है। इन रत्नों को पहनने से पहले ज्योतिष की सलाह लेना जरूरी है क्योंकि हर रत्न हर व्यक्ति के लिए सही नहीं होता। आज हम आपको हीरा के बारे में बताते हैं जो बहुत ही लाभकारी माना गया है। चलिए जानते हैं कि यह किन राशियों के लिए शुभ है और किन लोगों को इसे नहीं पहनना चाहिए।

बहुत शुभ है हीरा (Lucky Stone)

हीरा एक बहुत ही चमत्कारी रत्न है, जिसका संबंध शुक्र ग्रह से बताया जाता है। यह बहुत पावरफुल है और जो इसे धारण करता है वह अपने जीवन में सुख समृद्धि और तरक्की की प्राप्ति करता है। हीरा हर कोई नहीं पहन सकता और इस धारण करने के लिए राशि और लग्न का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

कौन पहन सकता है हीरा

रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ ही राशि के लोग हैं जो हीरा धारण कर सकते हैं। इसका संबंध शुक्र से है और जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति सही होती है वही इस धारण करें तो अच्छा रहता है। वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और कुंभ राशि के लोगों के लिए यह शुभ माना गया है।

कौन ना करे धारण

जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह पांचवें, तीसरे या आठवें स्थान पर है, उन्हें हीरा पहनने से बचना चाहिए। इसी के साथ कर्क, वृश्चिक, मेष और मीन राशि वाले इस रत्न से दूर रहे तो बेहतर होगा।

होंगे ये फायदे

रत्न शास्त्र के मुताबिक हीरा पहनने से व्यक्ति को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है और शुक्र ग्रह मजबूत बनता है। यह रत्न व्यक्ति के दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने का काम करता है। हीरे के प्रभाव से व्यक्ति को अपने करियर और कारोबार में तरक्की मिलती है और वह धन की प्राप्ति करता है। यह रत्न व्यक्ति को मान सम्मान, सेहत, पद प्रतिष्ठा दिलाता है।

धारण करने के नियम

हीरा पहनने के लिए सोने या चांदी की अंगूठी बेहतर मानी गई है। इसे शुक्रवार के दिन धारण किया जाता है। याद रखें कि आपको इसे हमेशा अपनी तर्जनी उंगली में पहनना है।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।