Astro Tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख, समृद्धि, तरक्की, धन, दौलत और बरकत चाहता है। इसके लिए वह काफी मेहनत भी करता है। व्यक्ति ये सोचता है कि अपने परिवार को सुखी रखने के लिए वह हर ऐसी चीज करें जो उसे करनी चाहिए। हालांकि, कई बार कुंडली में मौजूद ग्रह नक्षत्र हमें वैसा फल प्राप्त नहीं होने देते जिसकी हम इच्छा रखते हैं। ऐसे में ज्योतिष की सलाह आवश्यक हो जाती है।
हम वैसे भी जो भी काम करते हैं वह ज्योतिष की दृष्टि से ही किया जाता है। पूजन पाठ, व्रत, उपवास सब कुछ ज्योतिष के नजरिए से ही पूरा होता है। ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनका अगर पालन कर लिया जाए तो व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानी दूर हो जाती है और वह सुख समृद्धि की प्राप्ति करता है। आज हम आपको दिन के मुताबिक कुछ उपाय बताते हैं, जिन्हें करने से जीवन में खुशहाली आएगी।
वार अनुसार ज्योतिष उपाय (Astro Tips)
सोमवार
जो व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि पाना चाहता है और यह चाहता है कि उसके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे। उसे सोमवार को शिवलिंग पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए।
मंगलवार
मंगलवार के दिन जो व्यक्ति सुंदरकांड का पाठ करता है उसके जीवन में चल रही परेशानियों का नाश हो जाता है। जीवन से सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होने लगती है।
बुधवार
अगर आप करियर और कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणपति जी को दूर्वा जरुर चढ़ाएं। जो स्टूडेंट है और प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं उन्हें भी गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा अर्पित करनी चाहिए।
गुरुवार
गुरुवार के दिन जो व्यक्ति केले के पेड़ में जल चढ़ता है उसके गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। बृहस्पति मजबूत होने से व्यक्ति की कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होती है और वह तरक्की की प्राप्ति करता है।
शुक्रवार
शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी माता की पूजा जरूर करनी चाहिए। पूजन करते समय माता को लाल फूल जरूर अर्पित करें। जो व्यक्ति ऐसा करता है, उसे सुख, समृद्धि, धन और संपत्ति की प्राप्ति होती है।
शनिवार
शनिवार का दिन भगवान शनि से संबंधित है। इस दिन अगर शनि देव को तेल चढ़ाया जाता है तो वह प्रसन्न होते हैं। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना भी बहुत शुभ माना गया है। इससे शनि दोष का निवारण होता है।
रविवार
रविवार के दिन सूर्य देवता को जल चढ़ाना शुभ माना गया है। इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।