Mon, Dec 29, 2025

4 राशियों की किस्मत चमकाएगा गजकेसरी राजयोग, परिवार-भाग्य का साथ, बनेंगे बिगड़े काम, जमकर होगी धनवर्षा!

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
गुरु बृहस्पति और चंद्रमा के मिथुन राशि में आने से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है जिससे कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। इसके असर से अपार सफलता के साथ-साथ नौकरी-बिजनेस में खूब सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
4 राशियों की किस्मत चमकाएगा गजकेसरी राजयोग, परिवार-भाग्य का साथ, बनेंगे बिगड़े काम, जमकर होगी धनवर्षा!

Gajkesari Rajyog in May : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, राशियों और नक्षत्रों का परिवर्तन का बड़ा महत्व माना जाता है। हर ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद एक से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, ऐसे में एक राशि में दो या दो से अधिक ग्रहों के आने से दुर्लभ संयोग, अद्भूत योग और बड़े राजयोग का निर्माणा होता है। इसी क्रम में मई अंत में देव गुरू बृहस्पति और चन्द्रमा ग्रहों राजकुमार की राशि मिथुन में गजकेसरी राजयोग बनाने जा रहे है जो कई राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता हैं ,वे हर ढाई दिन में राशि बदलते हैं,ऐसे में वे किसी ने किसी राशि के साथ मिलकर योग राजयोग का निर्माण करते है ।वही गुरू 13 महीने में राशि परिवर्तन करते है। 28 मई को मन के कारक चन्द्रमा मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे है, जहां पहले से ही ज्ञान, बुद्धि, धर्म, भाग्य और संतान के कारक गुरू विराजमान है ऐसे में करीब 12 साल बाद मिथुन राशि में चन्द्र गुरू की युति से गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव 30 मई तक बना रहेगा।

कब बनता है कुंडली में गजकेसरी राजयोग

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी योग मतलब हाथी के ऊपर सवार सिंह। इस योग में चंद्रमा की युति गुरु, बुध और शुक्र के साथ होती है। अगर चंद्रमा ,गुरु, बुध और शुक्र में से किसी एक से भी केंद्र में हो तो गजकेसरी योग का निर्माण जातक की कुंडली में होता है ।
  • अगर किसी जातक की कुंडली के लग्न,चौथे और दसवें भाव में गुरु-चंद्र साथ हो तो इस योग का निर्माण होता है।यदि चंद्र या गुरु में से कोई भी एक दूसरे के साथ उच्च राशि में हो तो भी गजकेसरी योग बनता है।

गजकेसरी राजयोग का राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि : चंद्रमा और देवदुरु बृहस्पति की युति से बने गजकेसरी राजयोग से जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। धर्म-कर्म के मामले रूचि ले सकते है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विदेश यात्रा के प्रबल योग है।लंबे समय चली आ रही समस्याएं खत्म होंगी। लंबे समय से चली आ रही पैसों की तंगी से राहत मिल सकती है। अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेेगा।

कन्या राशि: गजकेसरी राजयोग जातकों के लिए बहुत ही अनुकूल साबित हो सकता है। नौकरीपेशा के लिए अच्छा समय रहेगा। नई नौकरी के अवसर मिल सकते है।अटके रूके कामों को गति मिल सकती है। वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा।भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है ।अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं। इस अवधि में घर, वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।

कुंभ राशि : मई अंत में गजकेसरी राजयोग का बनना जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा । अधूरे और रुके हुए काम पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा। पैतृक व्यवसाय से बड़ा लाभ हो सकता है। अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते है।घर-परिवार की समस्याओं का हल होगा। अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते है। शिक्षा के क्षेत्र और करियर में नए अवसर मिल सकते है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)