इन 6 राशियों का जीवन बदल देता है पन्ना, जानें इसे धारण करने की विधि और नियम

ग्रह नक्षत्र की दिशा हमारे जीवन को गहरे तरीके से प्रभावित करती हैं। चलिए आज हम आपको बुध के रत्न पन्ना के बारे में जानकारी देते हैं। ये जानते हैं कि इसे कौन और कैसे पहन सकता है।

Diksha Bhanupriy
Published on -
Lucky Stone

Lucky Stone: ज्योतिष एक ऐसी विद्या है, जो व्यक्ति के जीवन की कई समस्याओं का समाधान प्रदान करने का काम करती है। जब व्यक्ति ग्रह दोष की समस्या से ग्रसित होता है और जीवन में परेशानियों का सामना कर रहा होता है तब इससे बचाव के लिए वह ज्योतिष का ही सहारा लेता है। ज्योतिष में कुंडली में विराजित ग्रहों की स्थिति को देखकर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी मिल जाता है।

रत्न शास्त्र ज्योतिष का एक ऐसा हिस्सा है, जिसमें 9 विशेष रत्नों का उल्लेख दिया गया है। अगर व्यक्ति अपनी राशि और ग्रहों के मुताबिक रत्न धारण कर ले तो उसे अपने जीवन की समस्याओं का समाधान मिल जाता है। आज हम आपको बुध के रत्न पन्ना के बारे में बताते हैं।

लाभकारी है पन्ना (Lucky Stone)

पन्ना एक ऐसा रत्न है, जो व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने का काम करता है। इसे पहनने से व्यापार और करियर में तरक्की की प्राप्ति होती है। चलिए आज यह जान लेते हैं कि इस रत्न को कैसे धारण करना चाहिए और इससे क्या लाभ होते हैं।

कौन पहन सकता है पन्ना

ज्योतिष के मुताबिक वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या, मकर, कुंभ राशि के लोग इसे पहन सकते हैं। इनके अलावा कन्या और मिथुन लग्न के जातक भी यह रत्न धारण कर सकते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है या फिर वह बुध की महादशा और अंतरदशा का सामना कर रहे हैं, उन्हें भी ये रत्न पहनना चाहिए।

कैसे करें धारण

  • पन्ना हमेशा वजन को ध्यान में रखते हुए खरीदें। यह कम से कम दो रत्ती का होना चाहिए।
  • पन्ना हमेशा सोने या फिर चांदी की अंगूठी में धारण किया जाता है।
  • धारण करने से पहले इसे गंगाजल, शहद, दूध और मिश्री के मिश्रण में डुबो दें।
  • इसे आपको अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली यानी कि कनिष्ठा में धारण करना होगा।
  • धारण करने से पहले बुध मंत्र का जाप करना ना भूलें।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News