MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

2 दिसंबर से शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम! नवपंचम राजयोग का विशेष लाभ, नौकरी-व्यापार में तरक्की

Written by:Pooja Khodani
Published:
2 दिसंबर को दैत्यों के गुरु शुक्र और अरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे, इससे नवपंचम राजयोग बनेगा, इस राजयोग के बनने से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
2 दिसंबर से शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम! नवपंचम राजयोग का विशेष लाभ, नौकरी-व्यापार में तरक्की

Navpancham Rajyog 2024 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, कुंडली और नक्षत्र का बड़ा महत्व माना जाता है। हर महीने कोई ना कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, ऐसे में ग्रहों की चाल और नक्षत्र के स्वभाव पर विशेष ध्यान रखा जाता है। चुंकी कई ग्रह ऐसे हैं, जिनके राशि परिवर्तन के बाद योग अथवा राजयोग का निर्माण होता है। इसी क्रम में अब दिसंबर में दैत्यों के गुरू शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे।वर्तमान में अरुण ग्रह या यूरेनस वृषभ राशि में विराजमान है, ऐसे में सुख वैभव प्रेम के कारक शुक्र और अरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा ।

ज्योतिष के मुताबिक, नवपंचम राजयोग तब बनता है जब दो ग्रह एक दूसरे से त्रिकोण भाव में स्थित हो जाते हैं। दोनों ग्रहों के बीच 120 डिग्री का कोण बनता है तथा एक ही तत्व राशि होती है। जैसै मेष, सिंह, धनु को अग्नि राशि, वृषभ, कन्या, मकर को पृथ्वी राशि, मिथुन, तुला, कुंभ को वायु राशि और कर्क वृश्चिक मीन को जल राशि माना जाता है, ऐसे में जब एक ही तत्व वाली दो राशियों में दो ग्रह पहुंचकर 120 डिग्री का कोण, जिसे नक्षत्र के द्वारा भी जान सकते हैं, बना दे तो नवपंचम राजयोग बनता है।

नवपंचम राजयोग 3 राशियों का करेगा भाग्योदय

मीन राशि: नवपंचम राजयोग जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। इस अवधि में अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। पैतृक संपत्ति मिलने के प्रबल योग है। करियर के क्षेत्र में प्रमोशन के साथ इंसेंटिव मिलने की संभावना है। व्यापार में सफलता के नए द्वार खुलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में मनचाहा पद मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिलने के प्रबल योग है। निवेश से बड़ा लाभ हो सकता है। करियर में लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ राशि: शुक्र अरुण ग्रह का संयोग और नवंपचम राजयोग जातकों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा। धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं। विदेश जाने का मौका मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। करियर में कुछ बड़ा हासिल करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी सफलता मिलेगी। इस दौरान आपकी लव लाइफ पहले से बेहतर होगी।

वृषभ राशि: शुक्र अरुण ग्रह और नवपंचम राजयोग जातकों के लिए वरदान से कम साबित नहीं होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। व्यापार में लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं। नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जा सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)