MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

3 राशियों का भाग्य पलटेगा नीचभंग राजयोग! व्यापार में तरक्की, नौकरी में प्रमोशन, अपार धनलाभ के प्रबल योग

Written by:Pooja Khodani
Published:
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में नीचभंग राजयोग को बेहद शुभ और दुर्लभ योग माना जाता है। बुद्धि के दाता बुध ग्रह के नीचभंग राजयोग के चलते कई राशियों पर बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे लकी राशियां......
3 राशियों का भाग्य पलटेगा नीचभंग राजयोग! व्यापार में तरक्की, नौकरी में प्रमोशन, अपार धनलाभ के प्रबल योग

Neech bhang Rajyog : वैदिक ज्योतिष में सभी नवग्रहों का विशेष महत्व माना जाता है और हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि बदलता है, जिससे योग-राजयोग का निर्माण होता है। वर्तमान में ग्रहों के राजकुमार बुध मकर राशि में विराजमान है और मार्च में अपनी नीच राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे नीचभंग राजयोग बनेगा, जो कई राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है।

ज्योतिष के मुताबिक, बुध ग्रह बुद्धि, व्यापार, शिक्षा के कारक बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है।बुध कन्या राशि में उच्च तो मीन राशि में नीच के हो जाते हैं। बुध अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामी है। बुध सूर्य और शुक्र के साथ मित्रता रखते हैं।

क्या होता है नीचभंग राजयोग

  • ज्योतिष के मुताबिक, यदि किसी कुंडली में एक उच्च ग्रह के साथ एक नीच ग्रह रखा जाता है, तो कुंडली में नीचभंग राजयोग बनता है ।
  • कोई ग्रह अपनी नीच राशि में बैठा हो और उस राशि का स्वामी लग्न भाव या चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो कुंडली में नीचभंग योग बनता है ।
  • कोई ग्रह अपनी नीच राशि में हो और उस राशि में उच्च होने वाला ग्रह चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो योग बनता है ।
  • किसी ग्रह की नीच राशि का स्वामी और उसकी उच्च राशि का स्वामी परस्पर केंद्र स्थान में हो तो राजयोग बनता है।

नीचभंग राजयोग और राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि: बुध गोचर और नीचभंग राजयोग जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। करियर-में तरक्की मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश से अच्छा धन कमा सकते है। भाग्य का साथ मिलेगा। कारोबार में अपार धनलाभ और नई डील के मौके मिल सकते है है। नौकरीपेशा को नौकरी के अच्छे मौके मिल सकते हैं। प्रमोशन के साथ वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है।

वृषभ राशि: बुध गोचर और नीचभंग राजयोग जातकों के लिए वरदान से कम साबित नहीं होगा। बिजनेस को आगे बढ़ाने के मौके भी मिलेंगे। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के लिए समय अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।कारोबार में आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति में मजबूत होगी। नौकरीपेशा को नई जिम्मेदारी और इनकम में वृद्धि हो सकती है।

कन्या राशि: बुध गोचर और नीचभंग राजयोग जातकों के लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। शादीशुदा का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है।  मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है। लंबे समय से अटके और रुके कामों को गति मिलेगी।  नौकरीपेशा को प्रमोशन के साथ सैलरी वृद्धि का तोहफा मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। व्यापारियों को व्यापार में लाभ मिलेगा।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)