अंक ज्योतिष, वैदिक विद्याओं से जुड़ी एक महत्वपूर्ण शाखा है, जो अंकों पर आधारित है। इसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के जीवन और भविष्य के बारे में सब कुछ पता किया जा सकता है। वैसे तो अंक शास्त्र मूलांक के आधार पर काम करता है, जो व्यक्ति की जन्मतिथि के जरिए प्राप्त होते हैं। लेकिन इसके अलावा कुछ विशेष अंकों का उल्लेख भी इसमें दिया गया है।
अंक शास्त्र में कुछ खास नंबर भी बताए गए हैं, जो एंजल नंबर कहलाते हैं। जो नंबर बार-बार रिपीट होते हैं, उन्हें यही कहा जाता है। जैसे 111, 222, 55, 11:11 कुछ इस तरह के नंबर बेहद ही खास माने गए हैं।
क्या है अंक शास्त्र के एंजल नंबर (Numerology)
एंजल नंबर को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक इनका बार-बार दिखना जीवन में शुभ परिणामों की प्राप्ति का संकेत है। अगर हर जगह किसी न किसी कारण से आपको यह नंबर दिखाई दे रहे हैं इसका ही मतलब है कि भविष्य में आप कुछ ना कुछ अच्छा प्राप्त करने वाले हैं। यह जीवन के अलग-अलग क्षेत्र पर अलग-अलग प्रभाव डालकर सकारात्मक परिणाम देते हैं।
एंजल नंबर का संकेत (Angel Numbers)
अगर आपको किसी दीवार पर, गाड़ी की नंबर प्लेट पर या किसी अन्य स्थान पर यह नंबर लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं, तो यह आपको समृद्धि के आगमन का संकेत दे रहे हैं। यह बता रहे हैं कि नए काम की शुरुआत करने के लिए समय सही है। बीती बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ना और हाथ आए मौके नहीं गवाना इन नंबरों का अर्थ है।
करियर पर प्रभाव
एंजल नंबर्स के करियर पर प्रभाव की बात करें तो यह काफी बेहतर माना गया है। उनके दिखने का अर्थ है कि काम में जो भी बाधाएं आ रही है वह दूर हो जाएगी। आप मेहनत से जो काम करेंगे आपको उसमें सफलता मिलेगी। यह बड़ी कामयाबी हाथ लगने का संकेत भी है।
लव और मैरिड लाइफ
एंजल नंबर का बार-बार देखना व्यक्ति की लव लाइफ और मैरिड लाइफ से भी जुड़ा हुआ है। इस तरह के नंबर बताते हैं कि आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मजबूत होने वाला है। यह वैवाहिक जीवन में खुशियां आने का संकेत है। वहीं जो लोग सिंगल है उन्हें अपने जीवन का प्यार प्राप्त हो सकता है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।





