हर व्यक्ति का मूलांक (Numerology) उसके व्यक्तित्व और आने वाले जीवन की जानकारी देता है। अगर आप भविष्य के बारे में जानना है तो ज्योतिष के पास जाकर कुंडली या राशि दिखाने की जरूरत नहीं है आप अंकों के माध्यम से भी सब कुछ जान सकते हैं।
अंक हमारी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा पहलू होते हैं, जिनके बिना कोई भी काम कर पाना लगभग नामुमकिन है। इन्हीं अंकों के जरिए अंक शास्त्र में व्यक्ति के जीवन और भविष्य का जिक्र दिया गया है। चलिए आज हम आपको ऐसी लड़कियों के बारे में बताते हैं जो पैसा कमाने में एक्सपोर्ट मानी जाती है।
मूलांक 5 (Numerology)
जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक पांच कहलाता है। इन तारीखों के अंकों को आप जब आपस में जोड़ेंगे तो अंत में आपको इसका उत्तर यही मिलने वाला है। यह पैसा कमाने में एक्सपर्ट होती है।
पैसा कमाने में माहिर
अगर आपके आसपास कोई ऐसी लड़की रहती है जिसका संबंध मूलांक 5 से है तो समझ लीजिए कि उसके अंदर पैसा कमाने का अद्भुत हुनर मौजूद है। अपने ईश्वर के दम पर वह नौकरी करें या फिर बिजनेस हर जगह बहुत नाम कमाती है।
बिजनेस करने में माहिर
अंक ज्योतिष की माने तो अगर यह लड़कियां बिजनेस करें तो परफेक्ट बिजनेस वूमेन बन सकती हैं। वैसे तो यह कोई भी कम करें उसमें सफल जरूर होगी लेकिन बिजनेस इन्हें करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करता है।
साहसी और कर्मठ
इस मूलक की लड़कियां बहुत ही साहसी होती हैं। इनका कर्मठ स्वभाव इन्हें हर क्षेत्र में सफल बनाने का काम करता है। अपनी मेहनत के दम पर यह जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का डटकर सामना करती है। यही मेहनत उनके सपनों को सच करने का माध्यम भी बन जाती है।
जोखिम से नहीं डरती
इस मूलांक की लड़कियां अपने जीवन में कभी भी जोखिम उठाने से नहीं डरती। जीवन में आने वाली हर मुश्किल परिस्थिति का सामना यह डटकर करती हैं। यही वजह है क्या करें बिजनेस भी करती हैं तो पूरे साहस और पराक्रम के साथ सफल होती हैं।
नहीं निभा पाती रिश्ते
पैसे कमाने बिजनेस करने और नाम कमाने में लड़कियां एक्सपर्ट होती हैं लेकिन दोस्तों के मामले में उतना ही पिछड़ जाती हैं। पैसा कमाने के चक्कर में यह रिश्तो को महत्व नहीं देती और इसे लोग छुटते चले जाते हैं। अगर यह अपने रिश्तों पर ध्यान दें तो एक परफेक्ट बेटी के, बहू और जीवनसाथी बन सकती हैं। अगर यह अपने रिश्तों को अहमियत देना शुरू करें तो इन्हें जिंदगी में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Disclaimer: यहां दी गई सूचना केवल एक सामान्य जानकारी है। उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।





