Mon, Dec 29, 2025

Neech Bhang Rajyog 2024 : 18 सितंबर तक इन राशियों का गोल्डन टाइम, चमकेगा भाग्य का सितारा, नौकरी-करियर-व्यापार में सक्सेस

Written by:Pooja Khodani
Published:
ज्योतिष के मुताबिक, यदि किसी कुंडली में कोई ग्रह अपनी नीच राशि में हो और उस राशि में उच्च होने वाला ग्रह चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो राजयोग बनता है।यदि किसी कुंडली में किसी ग्रह की नीच राशि का स्वामी और उसकी उच्च राशि का स्वामी परस्पर केंद्र स्थान में हो तो यह राजयोग बनता है।
Neech Bhang Rajyog 2024 : 18 सितंबर तक इन राशियों का गोल्डन टाइम, चमकेगा भाग्य का सितारा,  नौकरी-करियर-व्यापार में सक्सेस

Neech bhang Rajyog : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि बदलता है, जिससे योग-राजयोग का निर्माण होता है। इसी क्रम में आज 25 अगस्त रविवार को दैत्यों के गुरू शुक्र राशि नीच राशि कन्या में प्रवेश करने वाले है जो 18 सितंबर तक यहीं रहेंगे, ऐसे में नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा। चुंकी कन्या शुक्र की नीच राशि मानी जाती है, ऐसे में यह राजयोग बेहद शुभ होने वाला है।

ज्योतिष के मुताबिक, यदि किसी कुंडली में एक उच्च ग्रह के साथ एक नीच ग्रह रखा जाता है, तो कुंडली में नीचभंग राजयोग बनता है या कोई ग्रह अपनी नीच राशि में बैठा हो और उस राशि का स्वामी लग्न भाव या चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो कुंडली में  राजयोग बनता है।यदि किसी कुंडली में कोई ग्रह अपनी नीच राशि में हो और उस राशि में उच्च होने वाला ग्रह चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो राजयोग बनता है।यदि किसी कुंडली में किसी ग्रह की नीच राशि का स्वामी और उसकी उच्च राशि का स्वामी परस्पर केंद्र स्थान में हो तो यह राजयोग बनता है।

Neechbhang Rajyog से 3 राशियों को विशेष लाभ

कन्या राशि: नीचभंग राजयोग जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। इसका कारण शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करना है।करियर के क्षेत्र में भी सफलता हासिल हो सकती है। विवाहितों को संतान की प्राप्ति हो सकती है। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। शादीशुदा जीवन शानदार रहेगा, जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। शुक्र गोचर से भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी।

धनु राशि : नीचभंग राजयोग का बनना जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। इसका कारण शुक्र ग्रह का आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करना है। काम-कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। नौकरी और करियर में तरक्की मिलेगी।व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। इस समय आप कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। आपके काम में पैसे की जरूरत पड़ेगी या फिर रूटीन में लोन लेना भी पड़ सकता है।

मकर राशि: नीचभंग राजयोग का बनना जातकों को शुभ सिद्ध हो सकता है। इसका कारण शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करना है। भाग्योदय हो सकता है। किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। रुके हुए कार्य पूरे हो सकते है। नौकरीपेशा को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।आय के स्रोत बढ़ सकते है। अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। संतान या आपके प्रमोशन को लेकर कुछ अच्छी खबरें मिल सकती है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)