Surya Budh Guru Conjunction 2025 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, राशियों और कुंडली और नक्षत्र का बड़ा महत्व माना जाता है। हर ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद एक से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं।जब एक या एक से अधिक ग्रह एक राशि में आते है तो योग संयोग व राजयोग बनते है।
इसी क्रम में जून महीने में करीब 50 साल बाद मिथुन राशि में ग्रहों देवताओं के गुरू बृहस्पति, सूर्य को ग्रहों के राजा सूर्य व ग्रहों के राजकुमार बुध का संयोग होने जा रहा है, इन तीनों ग्रहों के मिथुन राशि में एक साथ आने पर त्रिग्रही योग बनेगा जो 3 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। आईए जानते है कौन कौन सी है वो लकी राशियां………….
गुरू बुध सूर्य का संयोग, राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि (Mithun Zodiac): सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का संयोग जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। शादीशुदा का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।व्यापारियों मुनाफे के साथ निवेश से लाभ मिल सकता हैं।अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है।जीवन में खुशहाली आएगी व पारिवारिक विवाद सुलझ सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac): सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का संयोग जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा।विदेश यात्रा पर जा सकते है। कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। करियर में नए नए अवसर मिलेंगे।छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए भी समय अच्छा रह सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac) : सूर्य, बुध और गुरु ग्रह का संयोग जातकों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है।कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। व्यापार में अचानक बड़ा लाभ हो सकता है।पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़े कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। पिता माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
कब करेगा कौन सा ग्रह गोचर
- मन व भाग्य के कारक गुरू 14 मई को वृषभ से निकलकर मिथुन में प्रवेश करेंगे।
- सूर्य को सम्मान, पिता, आत्मा के कारक सूर्य 15 जून 2025 को वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।
- बुद्धि, धन संचार के कारक बुध 6 जून को वृषभ से निकलकर मिथुन में गोचर करेंगे।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)





