MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Rahu Shukra Conjunction : 10 साल बाद मीन राशि में शुक्र-राहु की युति, चमक उठेगी 4 राशियों की किस्मत, धनलाभ-पदोन्नति और सफलता

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Rahu Shukra Conjunction : 10 साल बाद मीन राशि में शुक्र-राहु की युति, चमक उठेगी 4 राशियों की किस्मत, धनलाभ-पदोन्नति और सफलता

Rahu Venus Conjunction/Shukra Rahu Yuti : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को अशुभ ग्रह माना गया है, राहु मायावी ग्रह है। वही शुक्र को असुरों के गुरु, धन, संपत्ति, ऐश्वर्या, यश, सौंदर्य संगीत और वैभव का कारक माना गया है। दोनों ग्रह एक दूसरे के मित्र ग्रह भी है, ऐसे में  जब भी ये दोनों ग्रह चाल बदलते है तो इसका 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन इस बार सालों बाद ये दोनों ग्रहों एक साथ मीन राशि में मिलने जा रहे है, जिससे राहु और शुक्र की युति बनेगी, जो 4 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाली है।

मार्च में मीन राशि में बनेगी शुक्र-राहु की युति

ज्योतिष के मुताबिक, वर्तमान में राहु मीन राशि में विराजमान है । भौतिक सुख, संपदा और कला के  गुरु शुक्र भी 31 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में मार्च अंत में 12 सालों बाद मीन राशि में राहु और शुक्र की युति बन रही है, जिसका प्रभाव 23 दिन तक रहेगा, क्योंकि 23 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में रहेंगे, इसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

4 राशियों का भाग्य चमकाएगी शुक्र-राहु युति

वृषभ राशि : शुक्र राहु की युति जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगी।  नौकरीपेशा के लिए पदोन्नति और वेतनवृद्धि के योग बनेंगे।छात्रों को शिक्षा में विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। आय में वृद्धि होगी और आय के नए नए स्त्रोत बनेंगे। सुख साधनों में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। निवेश से लाभ के योग बनेंगे। व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं, जिसका भविष्य में लाभ मिलेगा।

कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुक्र और राहु की युति लाभकारी साबित होगी। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। भूमि, वाहन और गृह खरीदने के योग बन रहे हैं। कारोबार का विस्तार होगा। मानसिक, पारिवारिक और आर्थिक के क्षेत्र में लाभ देखने को मिल सकता है। नई संपत्ति पाने के योग बन रहे हैं।कार्य के सिलसिले में कुछ यात्राएं कर सकते हैं।

धनु राशि : राहु और शुक्र की युति जातकों के लिए अनुकूल साबित होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ होगा। धनलाभ और सफलता के योग बनेंगे। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक उन्नति के लिए उत्तम फलदायी रहेगा। काम- कारोबार प्रापर्टी, रियल स्टेट और मेडिकल लाइन से जुड़े लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। वहीं इस समय आप कोई प्रापर्टी का वाहन खरीद सकते हैं।

मिथुन राशि : शुक्र राहु की युति बेहद शुभ रहने वाली है। सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति होगी। वाहन, घर या संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। बिजनेस में तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे, आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। नई नौकरी के अवसर मिल सकते है, सफलता हासिल हो सकती है। उच्च शिक्षा पाने का भी सपना पूरा हो सकता है। काम- कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको इस दौरान जॉब के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।  पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)