लक्ष्मी जी की कृपा चाहिए? तो भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना बढ़ सकती है तंगी

माता लक्ष्मी को खुश करना जितना आसान है, उतना ही ज़रूरी है कुछ गलतियों से बचना। शुक्रवार के दिन की गई ये 6 गलतियां आपकी बरकत रोक सकती हैं। जानिए कौन-सी हैं ये चीजें जो हर हाल में करनी चाहिए अवॉइड।

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन अगर आप सच्चे मन से पूजा करें तो दरिद्रता दूर होती है और सुख-समृद्धि का आगमन होता है। लेकिन अगर इस दिन कुछ खास कामों से परहेज न किया जाए, तो मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) रुष्ट भी हो सकती हैं।

बहुत से लोग अनजाने में ऐसी आदतें या काम कर बैठते हैं, जो लक्ष्मी जी की कृपा की जगह विपरीत फल देने लगते हैं। इसलिए ये जानना ज़रूरी है कि शुक्रवार को किन कामों से दूरी बनाकर ही शुद्ध श्रद्धा से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

धार्मिक ग्रंथों और पुरानी परंपराओं में कई ऐसे संकेत दिए गए हैं, जो मां लक्ष्मी की उपासना से जुड़े होते हैं। विशेष रूप से शुक्रवार के दिन कुछ काम करना वर्जित माना गया है। ये काम अगर आप करने लगें तो न सिर्फ बरकत रुकती है, बल्कि आर्थिक संकट भी घेर सकता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये नियम केवल अंधविश्वास नहीं, बल्कि हमारे जीवन को अनुशासन और संतुलन में रखने के लिए बनाए गए हैं। तो आइए जानते हैं वो 6 काम जो शुक्रवार को किसी भी हाल में नहीं करने चाहिए।

शुक्रवार को न करें झाड़ू-पोंछे 

शुक्रवार के दिन घर में झाड़ू लगाना या गंदगी निकालते वक्त विशेष सावधानी रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन झाड़ू लगाने से घर से लक्ष्मी का वास खत्म हो सकता है, खासकर शाम के समय। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इस पर पांव मारना या उसे रात में इस्तेमाल करना अशुभ होता है।

अगर सफाई करनी ही है, तो सुबह के पहले पहर में कर लें और झाड़ू-पोंछा करने के बाद उसे ढककर रख दें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और बरकत भी आती है।

शुक्रवार को बाल कटवाना, नाखून काटना भी बन सकता है बाधा

शुक्रवार के दिन शरीर से जुड़े कोई भी अपवित्र कार्य जैसे बाल कटवाना, शेविंग करना या नाखून काटना वर्जित माना गया है। धार्मिक दृष्टि से यह माना जाता है कि यह दिन शुद्धता और सौम्यता का होता है। बाल या नाखून काटना इस दिन मां लक्ष्मी का अनादर माना जाता है और इससे आर्थिक नुकसान या स्थायी आय में रुकावट आ सकती है।

अगर किसी जरूरी वजह से ऐसा करना पड़े, तो ध्यान रखें कि पूजा-पाठ के बाद या संध्या के समय के बाद न करें। इस तरह छोटी सी सावधानी से आप मां लक्ष्मी की कृपा पाने के योग्य बन सकते हैं।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News