Budh Gochar 2023 : वैदिक ज्योतिष और ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। ऐसे में ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर गहरा प्रभाव डालता है। ज्योतिषों के मुताबिक, 27 नवंबर को बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में इस परिवर्तन की वजह से राजयोग का निर्माण होने वाला है जो कई जातकों के लिए लाभदायक माना जाएगा।
नवंबर का महीना कई जातकों के लिए शुभ होगा तो कई जातकों पर बुध गोचर का प्रभाव भी पड़ने वाला है। आज हम आपको बुध के धनु में गोचर की वजह से किन-किन जातकों को लाभ होगा उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं बुध के राशि परिवर्तन से होने वाले लाभों के बारे में –
आपको बता दे, 27 नवंबर 2023 को बुध ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं ऐसे में नवंबर का अंत 3 राशि के जातकों को लाभ देने वाला है। उन जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और उन्हें धन की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवन की तमाम समस्या खत्म होगी। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां है जिन्हें लाभ होगा?
ये है वो राशियां
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को बुध का धनु राशि में गोचर लाभ दे सकता है। ये उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। विदेश यात्रा के योग है। नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा। करियर में सफलता मिलेगी। पदोन्नति के संकेत भी मिल रहे हैं। जीवनसाथी का साथ भी इन जातकों को मिलेगा। घर में कोई धार्मिक और मांगलिक कार्य होंगे। धन की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं। दरअसल, बुध आपकी गोचर कुंडली के नौंवे भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए ये लाभदायक माना जा रहा है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का धनु में गोचर शुभ साबित होगा। इसकी वजह से जातकों को वाहन, संपत्ति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। इतना ही नहीं रियल स्टेट, प्रॉपर्टी डीलिंग और जमीन से जुड़े कारोबार में भी जातकों को लाभ होने वाला है। ये राशि परिवर्तन जातकों को धन लाभ देगा। बुध इनकी राशि के स्वामी है इस वजह से ये लोगों को फायदा पहुंचाएगा। सकारात्मक ऊर्जा और सहास का अनुभव भी लोग करेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को भी बुध का धनु में राशि परिवर्तन मिलते जुलते परिणाम देने वाला है। इसकी वजह से जातकों को आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। निवेश, शेयर, जुआ और लॉटरी से वित्तीय लाभ होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार का सुख मिलेगा। परिवार में शुभ कार्य होने की सम्भावना है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।