Sun, Dec 28, 2025

चैत्र नवरात्रि में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन, सफलता और तरक्की लगेगी हाथ

Written by:Bhawna Choubey
Published:
चैत्र नवरात्रि का शुभ अवसर आ चुका है, और इस पावन समय में मां दुर्गा की विशेष कृपा कुछ राशियों पर बरसने वाली है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस नवरात्रि के दौरान तीन खास राशियों के जातकों की किस्मत चमक उठेगी।
चैत्र नवरात्रि में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन, सफलता और तरक्की लगेगी हाथ

Chaitra Navratri 2025: पूरे साल भर में चार बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, दो गुप्त नवरात्रि होती है, एक शारदीय नवरात्रि, और चौथी होती है चैत्र नवरात्रि। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है। यह प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलती है। यह नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार बहुत ही शुभ होता है, इन नौ दिनों में भक्तजन माँ दुर्गा की अलग अलग नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं।

इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और यह 6 अप्रैल तक चलेगी। इस बार नवरात्रि के दौरान बहुत ही ख़ास संयोग बन रहा है। 30 मार्च यानी नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अति शुभ इन्द्र योग बन रहा है। इस दिन का नक्षत्र रेवती होता है, जो कि शुभ माना जाता है। इस बार माँ दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है, इस बार नवरात्रि में तीन राशियों की क़िस्मत भी चमकने वाली है, चलिए जानते हैं कि वे राशि कौन कौन सी है।

चैत्र नवरात्रि में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत (Chaitra Navratri 2025)

मिथुन राशि (Gemini)

चैत्र नवरात्रि मिथुन राशि के जातकों के लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आएगी। मिथुन राशि की चाहत तक बड़ी बड़ी कामयाबी पा सकेंगे। अगर आप लंबे समय से किसी काम को लेकर परेशान हैं तो आपका काम बन जाएगा। माँ दुर्गा की कृपा से ही धन लाभ के योग भी है। अगर व्यापार से जुड़े हैं तो आपको अधिक मुनाफ़ा होगा, अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको सफलता मिलेगी और आप का प्रमोशन भी होगा।

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि सुख के रास्ते खोलेगी। तुला राशि के जातक जिस भी क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं उन्हें फल अवश्य मिलेगा। धन दौलत की भी कोई कमी नहीं रहेगी। लंबे समय से अगर कोई काम टाल रहे थे तो वे काम अब पूरे हो जाएंगे। सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं विदेश में नौकरी के भी योग बन सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn)

चैत्र नवरात्रि मकर राशि के जातकों के लिए भी सुख और समृद्धि लेकर आएगी। अगर आपके जीवन में लंबे समय से आर्थिक परेशानियां चल रही है तो अब वे सारी परेशानियां ख़त्म होने वाली है। घर परिवार का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा। माता रानी के आशीर्वाद से आपको अपने सारे अच्छे कामों में सफलता प्राप्त होगी।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।