अगर आपके जीवन में कष्ट हैं तो आपको हनुमान जी की उपासना जरूर करनी चाहिए क्योंकि हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता कहा गया है। ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा-पाठ करके अपने मन को मानसिक बल दे सकते हैं, विद्वान बन सकते हैं और हर कठोर से कठोर स्थिति का सामना करने की ताकत पा सकते हैं। 12 अप्रैल को देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
हनुमान जयंती के मौके पर आप भगवान बजरंगबली के तीन मंत्रों का जाप कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको तीन ऐसे मंत्र बता रहे हैं जिनका जाप आपको हनुमान जयंती के दिन अवश्य करना चाहिए। इससे बजरंगबली की कृपा आप पर जरूर बरसेगी।

12 अप्रैल को हनुमान जयंती
जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को सुबह 3:21 बजे से चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत होगी, जबकि इसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 5:51 बजे होगा। आप हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर हनुमान जी की विशेष पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। इस दिन दान अवश्य करना चाहिए और राम नाम का जाप करते रहना चाहिए। हनुमान जयंती के दिन पूजा-पाठ करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दौरान आप हनुमान जी की पूजा करते समय “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने से आपको सहज शक्ति और सफलता की प्राप्ति होती है।
इन मंत्रों का जरूर करें जाप
हनुमान जी के मंत्र सुख-समृद्धि के लिए भी जपे जा सकते हैं। अगर आप जीवन में सुख और समृद्धि चाहते हैं तो भगवान बजरंगबली की कृपा आवश्यक है। इसके लिए आप “ॐ नमो भगवते हनुमंत्याय नमः” मंत्र का जाप कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके अलावा, अगर आप बुद्धि के लिए मंत्र का जाप करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती पर “मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्” मंत्र का जाप कर सकते हैं। इससे आपको ज्ञान की प्राप्ति भी होगी।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।