Hanuman Mantra : हिन्दू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है। मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित होता है। हमारे देश में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा है। यहां हर दिन किसी ना किसी भगवान के लिए समर्पित होता है। मंगलवार को पूजा अर्चना करने से संकट मोचन हनुमान की कृपा उनके भक्तों पर सदैव बनी रहती है।
इस दिन बजरंगबली की पूजा- अर्चना करने से आपके जीवन में सारे कष्टों का निवारण हो जाता है। इतना ही नहीं हनुमान जी के कई मंत्र भी है जिनको जाप से वह प्रसन्न होते हैं। ऐसे में इच्छा पूर्ती और सरल हनुमान भक्ति के लिए उनके साबर मंत्रों का जाप बहुत लाभकारी बताया गया है। चलिए जानते हैं इसकी खासियत
Hanuman Mantra : ये है शक्तिशाली मंत्र
‘हनुमान साबर मंत्र’ हनुमान जी का सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली मंत्र माना जाता है। इस मंत्र के जाप से बाधा का आध्यात्मिक इलाज किया जा सकता है। 5 शाबर मंत्रों का उल्लेख शास्त्रों में किया गया है लेकिन उनमें से सबसे खास ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा, तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा है।
इच्छाओं की पूर्ती करता है ये मंत्र
इस मंत्र के जाप से ही इच्छा की शीघ्र पूर्ती होती है। साथ ही रुकावटों से निजात मिलती है। कार्य भी जल्दी संपन्न होने लगते हैं। इसके जाप से नेगेटिव एनर्जी के संपर्क में आने से बचे रहते हैं। हर कष्ट से निजात पा सकते हैं।
इसके जाप मात्र से ही शत्रु के अनिष्टकारी षड्यंत्रों से बचे रहते हैं। आप सफलता का शिखर पा सकते हैं। लेकिन इसके जाप के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक माना जाता है। आपको बता दे, आपको स्नान के बाद ही आसन पर बैठकर हनुमान जी के शाबर मंत्रों का जाप करना है।