नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, मोदी सरकार की बड़ी जीत

नई दिल्ली|  नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है| बिल के पक्ष में 125 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े| बता दें कि ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है| संसद के दोनों सदन से मंजूरी के बाद अब यह बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जहाँ से मुहर लगने के बाद इस कानून को लागू किया जाएगा| शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया| शिवसेना के सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया|  राज्यसभा में इस बिल पर करीब 8 घंटे तक बहस चली। शाह ने दोपहर को उच्च सदन में यह बिल पेश किया था। लोकसभा इस बिल को सोमवार को ही मंजूरी दे चुकी है। निचले सदन में विधेयक पर 14 घंटे तक बहस के बाद रात 12.04 बजे वोटिंग हुई थी। बिल के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े थे।

इससे पहले बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव भी आया लेकिन खारिज हो गया है| बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने को लेकर वोटिंग हुई| सेलेक्ट कमेटी में ना भेजने के पक्ष में 124 वोट और विरोध में 99 वोट पड़े|  इससे पहले दिन नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में दिन भर लगातार बहस जारी रही| इससे पहले बिल लोकसभा से पास हो गया है और आज इसे ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया गया| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इस बिल को पेश किया| गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ सदस्यों ने बिल को असंवैधानिक बताया| मैं सभी का जवाब दूंगा, अगर इस देश का बंटवारा नहीं होता तो ये बिल नहीं लाना पड़ता, बंटवारे के बाद पैदा हुए हालात के कारण ये बिल लाना पड़ा है. देश की समस्यायों का समाधान लाने के लिए मोदी सरकार आई है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News