Fri, Dec 26, 2025

भोपाल में पहली बार सजेगा Dhirendra Shastri का दिव्य दरबार, हनुमान कथा का होगा आयोजन

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
भोपाल में पहली बार सजेगा Dhirendra Shastri का दिव्य दरबार, हनुमान कथा का होगा आयोजन

Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। उनकी कथा सुनने के लिए दूर-दूर से भक्त उनके दरबार में आते हैं। इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि पहली बार भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा करने वाले हैं।

इस दिन होगा Dhirendra Shastri की कथा का आयोजन

15 सितंबर से 17 सितंबर तक भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के करोंद में उनकी कथा का आयोजन किया जाने वाला है। कथा शाम 4 बजे से शुरू कर दी जाएगी। 16 सितंबर को सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार भी लगेगा। खास बात ये है कि यहां उनका 16 सितंबर के दिन एक दिन का दिव्य दरबार भी लगेगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।

उनकी कथा के दौरान शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी भी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। इस कथा में लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस कथा का आयोजन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा करवाया जा रहा है। आपको बता दे, ये दरबार पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान में लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। आए दिन वह किसी न किसी मुद्दे पर अपना बयान देते रहते हैं। इस वजह से कई बार वह विवादों से भी घिर जाते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातम धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन को ‘रावण खानदान के लोग’ कहा है। जिसके बाद वह विवादों से घिर गए थे।