MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

गुस्से में न बोलें इस वक्त, वरना सच हो सकता है हर शब्द! जुबान पर विराजती हैं मां सरस्वती

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 24 घंटे में एक बार देवी सरस्वती जीभ विराजमान होती हैं। इस दौरान कुछ भी बोली गई बातें सच हो जाती हैं।
गुस्से में न बोलें इस वक्त, वरना सच हो सकता है हर शब्द! जुबान पर विराजती हैं मां सरस्वती

ज्योतिष शास्त्रों में एक से बढ़कर एक उपाय बताए गए हैं, जो काफी हद तक सच भी होते हैं। कई बार बड़े बुजुर्गों से यह भी सुनने को मिलता है कि हमें हमेशा अच्छी बातें बोलनी चाहिए, क्योंकि किसी भी समय देवी सरस्वती जीभ बैठ जाती हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 24 घंटे में एक बार देवी सरस्वती जीभ विराजमान होती हैं। इस दौरान कुछ भी बोली गई बातें सच हो जाती हैं।

जानें वजह

आज के आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि किस समय देवी सरस्वती जीभ बैठी हैं, क्योंकि अक्सर यह सवाल मन में चलता रहता है कि आखिर वह कौन सा समय है। जब इंसान को अच्छा बोलना चाहिए और अपने गुस्से को काबू में करके रखना चाहिए, तो आपका यह संशय आज दूर हो जाएगा।

ब्रह्म मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में सरस्वती देवी जुबान पर बैठती हैं। इस समय आपको कुछ भी गलत नहीं बोलना चाहिए। इसके अलावा, गुस्से पर भी काबू करना चाहिए। इस दौरान बोली गई बातें अक्सर सच्ची होती है। इसलिए बड़े-बुजुर्गों द्वारा हमेशा यह कहा जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पड़े इस दौरान ज्ञान की देवी खुद चलकर आती हैं और अपने भक्तों का भला करती है।

समय

ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 3:20 से तो सुबह 3:40 के बीच होता है। इस दौरान बोली गई सभी बातें लगभग सच्ची हो जाती हैं, इसलिए यह समय सोच समझ कर बोलना चाहिए।