MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Uses of incense ash: अगरबत्ती और धूप की राख को फेंके नहीं, करें घर के इन कामों में इस्तेमाल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
Uses of incense ash: अगरबत्ती और धूप की राख को फेंके नहीं, करें घर के इन कामों में इस्तेमाल

Uses of incense ash: हिंदू धर्म में पूजा के दौरान अगरबत्ती और धूपबत्ती जलाने का विशेष महत्व है। बिना धूपबत्ती या अगरबत्ती के पूजा पाठ को अधूरा माना जाता है। पूजा पाठ के अलावा अक्सर लोग घर को महकाने के लिए भी अगरबत्ती या धूपबत्ती का इस्तेमाल करते हैं। जब कभी भी धूपबत्ती अगरबत्ती जलाई जाती है तो आपने अक्सर देखा होगा कि उसमें से रख निकलती है, जिसे आमतौर पर सभी लोग फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की अगरबत्ती और धूप की राख से घर के कई काम किया जा सकते हैं, यानी घर के कामों के लिए धूप और अगरबत्ती की राख का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको भी यह सुनकर हैरानी होगी कि आखिर राख से घर के क्या काम किए जा सकते हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा धूप और अगरबत्ती से निकलने वाली रख को कैसे और किन कामों के लिए इस्तेमाल करना है यह सब बताएंगे, तो चलिए जानते हैं।

कैसे करें राख का इस्तेमाल

पौधे के लिए

अगरबत्ती और धूप की राख को पौधों के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह रख पौधों को पोषक तत्व प्रदान करती है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है। इसे गमले या फिर क्यारी में मिट्टी में मिलाया जा सकता है। इस पौधे की जड़ों के चारों ओर छिड़का जा सकता है।

हवा को शुद्ध करने के लिए

अगरबत्ती और धूप की राख का प्रयोग हवा को शुद्ध करने के लिए भी किया जा सकता है। इसे एक कटोरे में रखकर घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है। यह हवा से हानिकारक और प्रदूषित कणों को नष्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा घर से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है, इसकी खुशबू से घर का वातावरण खुशनमा बना रहता है।

धार्मिक कार्यों के लिए

अगरबत्ती और धूप की राख का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जा सकता है। इसे तिलक लगाने या आरती के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। पूजा की थाली में भी रख सकते हैं।

शीशा चमकाने के लिए

अक्सर घर में रखे शीशे में दाग-धब्बे लग जाते हैं। ऐसे में अगरबत्ती और धूप की राख को शीशे के दाग-धब्बे और धूल की सफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक टिशू पेपर में सुखी राख लेकर शीशे में अच्छे से रगड़े, ऐसा करने से शिक्षा चमकने लगेगा।

पूजा के बर्तन साफ करने के लिए

पहले के जमाने में लोग साबुन, सर्फ और डिशवॉश जेल से नहीं बल्कि राख से बर्तन की सफाई किया करते थे। धूप और अगरबत्ती की राख का इस्तेमाल भगवान के बर्तनों को साफ करने के लिए किया जा सकता है।

(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।)