सोमवार (Somvar Upay) का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इस दिन लोग विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं, साथ ही साथ सुख-समृद्धि और सुबह की प्रार्थना भी करते हैं. वैसे तो कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ज़्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है, भगवान शिव को मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न रहते हैं.
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ और भी उपाय किए जाएं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपके जीवन के तमाम संकट दूर हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं.

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए
अगर आप चाहते हैं कि भगवान शिव आपसे हमेशा प्रसन्न रहें, तो ऐसे में यह उपाय बहुत ही फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद किसी भी ग़रीब या फिर ज़रूरतमंद व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार अनाज का दान करें. इसके अलावा आप दान करने के साथ भगवान शिव की किसी भी एक मंत्र का जाप 11 बार कर सकते हैं.
बेहतरीन करियर के लिए
अगर आप मेडिकल की लाइन में हैं, या फिर इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे में सोमवार के दिन एक सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटे, इसकी बहाद हाथ जोड़कर जोड़कर प्रणाम करें, और अपने मन में चल रही उलझनों को व्यक्त करें, इस उपाय को करने से आपको जल्द ही शुभ फल की प्राप्ति होगी.
परेशानी दूर करने के लिए
अगर आपको बार बार किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में सोमवार के दिन सफ़ेद चंदन की गोली लेकर अपने पास रखे, और इसी कम से कम अगले सप्ताह 20 दिनों तक अपने पास ही रखें. इसके अलावा आप चाहें तो चंदन की गोली को धागे में पिरोकर गले या फिर हाथ में भी पहन सकते हैं.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।