Thu, Dec 25, 2025

बुधवार के दिन करें ये सरल और प्रभावशाली उपाय, पलट जाएगी आपकी किस्मत

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
बुधवार का दिन बुद्ध ग्रह से जुड़ा हुआ है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में व्यापार, बुद्धिमत्ता और सौभाग्य का कारक माना गया है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से न केवल आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं, बल्कि आपके रुके हुए कार्य भी बनने लगते हैं।
बुधवार के दिन करें ये सरल और प्रभावशाली उपाय, पलट जाएगी आपकी किस्मत

Budhwar Upay: सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होता है, आज बुधवार का दिन है और यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है। भगवान गणेश की उपासना करने के लिए बुधवार के दिन को विशेष माना जाता है। इस दिन की गई पूजा से कई तरह के शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के अलावा कुछ साधारण से उपाय भी किया जा सकते हैं। माना जाता है कि भगवान गणेश की पूजा आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए अत्यंत लाभकारी होती है। इस दिन उनकी पूजा करने से सौभाग्य में भी बढ़ोतरी होती है, और मनचाही सफलता प्राप्त होती है।

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए

अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के दौरान, गन्ने के रस से उनका अभिषेक करें।

माना जाता है कि इस उपाय से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बरसाते हैं। जिससे जीवन में धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

वास्तु दोष को दूर करने के लिए

अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है, कि आपके घर में वास्तु दोष है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बुधवार के दिन स्नान करने के बाद भगवान श्री कृष्ण की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें श्रद्धा भाव से बांसुरी अर्पित करें।

पूजा करने के बाद बांसुरी को घर के उत्तर दिशा में स्थित कमरे में रखें। बताया जाता है, कि इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है और सुख शांति का वातावरण बना रहता है।

भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए

भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए बुधवार का दिन शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन पूजा के बाद मकई, गेहूं, बाजरा, चावल, हरी सब्जी और हरे रंग के फल जैसी चीजों का दान आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति या फिर गरीब को कर सकते हैं।

माना जाता है, कि इस सरल उपाय से बुध देव प्रसन्न होते हैं, और उनकी कृपा से जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है।

बुध देव की कृपा पाने के लिए

बुध देव की कृपा पाने के लिए आप यह उपाय भी कर सकते हैं। बुधवार के दिन पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में दूर्वा घास मिलकर भगवान गणेश का अभिषेक करें।

यह उपाय बहुत ही आसान है और प्रभावशाली भी हैं। भगवान गणेश को दुर्वा घास अत्यंत प्रिय है, इस उपाय को करने से वह बेहद प्रसन्न होंगे। यह उपाय सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ावा देता है, जिससे जीवन में खुशहाली और शांति बनी रहती है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।