Lal Kitab Upay : अगर अभी भी आपको जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या फिर मेहनत का मनचाहा फल प्राप्त नहीं हो रहा है और आप जीवन की परेशानियों से थक चुके हैं तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि लाल किताब में दिए गए कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपना कर आपकी रूठी हुई किस्मत चमक जाएगी। साथ ही आपकी आर्थिक तंगी भी दूर हो जाएगी और आप जल्द मालामाल हो जाएंगे।
दरअसल, लाल किताब में कुछ ऐसे विशेष उपाय बताए गए हैं जिनका काफी ज्यादा महत्त्व है। आप उन उपायों को कर के अपने जीवन की सभी परेशानियों को जल्द ख़त्म कर सकते हैं। आपको बता दे, ये उपाय शक्कर के दाने से किया जाने वाला उपाय है। आपको शक्कर आसानी से आपके किचन में मिल जाएगी। शक्कर का ज्योतिषीय महत्व भी बताया गया है। शक्कर से यदि ये ज्योतिषीय उपाय या टोटके किए गए तो जीवन की हर समस्या का समाधान प्राप्त हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं शक्कर से किए जाने वाले उन उपायों के बारे में –
शक्कर के दाने जहां एक तरफ चाय की मिठास बढ़ाते हैं वहीं दूसरे तरफ जीवन की परेशानियों को दूर करने के काम भी आते हैं। इसके उपाय से गृह दोष दूर होता हैं। साथ ही नकारात्मक प्रभाव भी दूर होता है और ग्रह सकारात्मक प्रभाव देने लगते हैं और ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है।
ये है Lal Kitab के अचूक टोटके –
लक्ष्य प्राप्ति –
सभी काम असफल हो रहे हैं या फिर कारोबार में दिक्कत आ रही है तो आपको हर शुक्रवार आंटे और चीनी की रोटी बनाकर कौवों को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी समस्या खत्म होगी और सफलता प्राप्त होने लगेगी।
कारोबार से जुड़ी समस्या –
कारोबार में रुकावट आ रही है तो आपको रोज तांबे के गिलास में चीनी पानी का घोल बनाकर पीना चाहिए। ऐसा करने के साथ आप रोजाना सूर्यदेव को तांबे के लोटे में शक्कर के कुछ दाने दाल कर अर्घ्य भी दें। इससे आपको जल्द फायदा देखने को मिलेगा और आपका कारोबार भी सही चलेगा।
राहु की बाधा –
राहु की महादशा से बचने के लिए आपको रात को सोते समय लाल कपड़े में चीनी बांधकर तकिए के नीचे रख रखना होगी। ऐसा करने से आपके ऊपर आ रहे नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिलेगा।
शनि दोष –
शनि दोष से मुक्ति के लिए नारियल में शक्कर का बूरा मिलाकर चीटियों को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या में भी राहत मिलती हैं।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।