मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन सोमवार पर करें ये उपाय, हर मनोकामना होगी पूर्ण

Published on -
sawan 2023

Sawan 2023 : सावन का महीना चल रहा है और यह पूरा महीना शिवजी को समर्पित है। सावन के महीने में और सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना का बेहद महत्व माना गया है। सबसे ज्यादा सावन सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। शास्त्रों के मुताबिक सावन के पहले सोमवार की शाम को कुछ खास उपाय किए जाए तो लव मैरिज की राह आसान हो जाती है। अगर आप भी मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं और इसके लिए कई तरह के उपाय कर चुके हैं तो आज हम आपको सावन सोमवार के दिन किए जाने वाले ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी लव मैरिज की राह को आसान कर देंगे, तो चलिए जानते हैं उस उपाय के बारे में –

मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय

108 शिवलिंग बनाएं

सावन सोमवार के दिन तालाब की साफ मिट्टी से 108 शिवलिंग आपको बनाना है। इसके लिए आपको पान के पत्ते पर एक लोंग, इलाइची रखकर शिव जी को अर्पित करना है। साथ ही ओम गौरी शंकराय नमः और ओम पार्वतीपताय नमः की 108 बार माला फेरना है। उसके अगले दिन आपको मिट्टी के सभी शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर देना है। ऐसा करने से आपकी मन की हर मनोकामना पूर्ण होगी और आपको मनचाहा जीवनसाथी जल्द मिल सकेगा।

माता पार्वती को करें खुश 

इसके अलावा मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए अगर आप को शादी में अड़चन आ रही है तो इसके लिए आ प्रदोष काल में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करें। साथ ही माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं। वहीं 108 बार ओम श्री वर प्रदाय श्री नमः मंत्र का जाप करते हुए पान के पत्ते से सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से भी आपकी समस्त परेशानियां दूर होगी।

मौली का उपाय

विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन सोमवार की शाम शिव पार्वती की मूर्ति पर 7 बार मौली बांधकर अपना बंधन कराएं। कहा जाता है ऐसा करने से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है और हर समस्या दूर होती है।

बेलपत्र का उपाय

सावन में महादेव और माता पार्वती की आराधना करते हुए तो 8 बेलपत्र ले और हर बेलपत्र में चंदन से श्री राम लिखें और उसे महादेव के ऊपर अर्पित करें। ऐसा करने से भी आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी और आपको मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होगा।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों के जरिए दी गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News