क्या आप भी इस साल केदारनाथ धाम के दर्शन करने की सोच रहे हैं? यदि ऐसा है तो अपनी यात्रा जल्द से जल्द पूरी कर लें। दरअसल बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष भी हर साल की तरह सर्दी के आगमन के साथ ही केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। यह दिन भक्तों के इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि कपाट बंद होने के बाद अगले छह महीने तक मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे।
बता दें कि कपाट बंद होने के बाद, मंदिर में अगले छह महीने तक श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे। इस दौरान श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में बाबा केदारनाथ की पूजा की जाएगी, जहां भगवान की डोली को लाया जाएगा। ऐसे में सिर्फ उखीमठ में ही भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
10 मई 2024 को खोले गए थे केदारनाथ धाम के कपाट
दरअसल इस साल श्रद्धालुओं के लिए 10 मई 2024 को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। जिसके चलते अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं। ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ धाम के दर्शन करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि 3 नवंबर 2024 को सुबह 8:30 बजे केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस दिन भैयादूज का त्योहार भी मनाया जाएगा।
भगवान केदारनाथ की डोली यात्रा निकाली जाएगी
वहीं केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद, 3 नवंबर की सुबह 8:30 बजे भगवान केदारनाथ की डोली यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान यह डोली विभिन्न पड़ावों पर रुकेगी। जानकारी के अनुसार पहले दिन 3 नवंबर को डोली रामपुर पहुंचेगी और वहां डोली को विश्राम कराया जाएगा। इसके बाद, 4 नवंबर को डोली रामपुर से चलकर फाटा और नारायणकोटी होते हुए गुप्तकाशी के श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंच जाएगी। वहीं आखिर में 5 नवंबर को यह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पहुंचेगी, जहां अगले छह महीने तक भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी।