साल 2025 का पांचवां बड़ा मंगल 10 जून 2025 को पड़ेगा। बता दें कि सनातन धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवारों का विशेष महत्व है। जिन्हें बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन राम भक्त हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, जिन्हें प्रसन्न कर लेने पर बजरंगबली आप पर अपनी असीम कृपा बनाए रखेंगे। इस खास मौके पर भक्त व्रत रखते हैं। साथ ही विधि-विधान पूर्वक पूजा-पाठ करते हैं। बड़ा मंगलवार के दिन व्रत रखने और नियमों का पालन करने से सभी भय और संकट दूर हो जाते हैं।
इस दिन कुछ उपायों को करने से कर्ज जैसी परेशानी से छुट्टी मिल सकती है। इससे कुंडली में मंगल दोष के प्रभाव कम हो जाएंगे, ताकि जीवन में सकारात्मकता से भर जाए।

उपाय
इस खास दिन में आप सुंदरकांड का पाठ, मंगलवार का व्रत, ऋणमोचक मंगल स्तोत्र आदि का पाठ कर सकते हैं। इसके अलावा, आप मंगल यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। साथ ही लाल मूंगा धारण कर सकते हैं। इससे तमाम तरह की परेशानियां दूर हो जाएंगी।
करें ये काम
बड़ा मंगल के दिन राम भक्त हनुमान को बंदी के लड्डू चढ़ाएं। इसके अलावा, गुड और चना भी उन्हें चढ़ा सकते हैं, जो कि एक पारंपरिक भोग है। केला, इमरती और मीठा-पान भी चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे रिश्ते में मधुरता आती है। इस दिन भक्तों को हम हनुमान मंदिर जाना चाहिए। इसके अलावा, हनुमान चालीसा का पाठ, राम कथा, आदि सुनना चाहिए, जिससे उनके जीवन में चल रही सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।