Lal Kitab Upay : लाल किताब का ज्योतिष शास्त्र में काफी ज्यादा महत्व बताया गया है। इस किताब में कई ऐसे उपाय दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की परेशानियों को खत्म कर सकते हैं। हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई समस्या होती ही है। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका जीवन बिना परेशानियों के निकल रहा हो लेकिन कुछ लोगों के जीवन में इतनी परेशानियां होती हैं कि वह कितनी भी मेहनत कर ले कितना भी सम्मान दे दें, लेकिन उसके बदले कुछ हासिल नहीं होता। इससे छुटकारा पाने के लिए फिर कई तरह के उपाय लोगों द्वारा किए जाते हैं।
लेकिन फिर भी कोई समाधान उन्हें नहीं मिल पाता लेकिन आज हम आपको जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो मात्र 24 घंटे के अंदर आपको असर दिखाना शुरू कर देंगे। जी हां लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिन्हें कुछ उपाय कर धन हानि, करियर में तरक्की न होने, बीमारी, कामों में आ रही रुकावटों आदि समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में –
Lal Kitab के ये उपाय जरूर करें
लाल किताब में यह भी कहा गया है कि गाय को रोजाना चारा खिलाना चाहिए। साथ ही रोटी और गुड़ भी उन्हें खिलाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन की समस्या दूर होती है और घर में भी सुख-शांति बनी रहती है।
शनि देव संकट कष्ट बीमारियां खत्म करने के लिए मनाया जाता है। क्योंकि शनि का प्रकोप जीवन पर काफी प्रभाव डालता है। ऐसे में अगर जीवन में हमेशा संकट कष्ट बीमारी बनी हुई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए हर शनिवार को कांसे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखने के बाद उसे शनि मंदिर में रखना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में बनी हर समस्या दूर होने लगेगी।
कहा जाता है कि रोजाना पक्षियों को दाना डालने से जीवन की परेशानियां खत्म होती है। दरअसल, पक्षियों को दाना डालने का शास्त्र में काफी ज्यादा महत्व बताया गया है। ऐसा करने से कुंडली के खराब ग्रह दोष दूर होते हैं।
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और जीवन में हमेशा पैसों की कमी रहती है तो उसे खत्म करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा। साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर लाल रंग का चोला हनुमान जी को चढ़ाना होगा। ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या जल्द दूर होगी।
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों के जरिए दी गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता