Five Rajyog on Diwali 2023 : नवंबर के महिने में ग्रहों के गोचर और योग-राजयोग के बनने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक ग्रहों के चाल बदलने और एक ही राशि में 2 ग्रहों के आने से राजयोग का निर्माण हो रहा है।इसी क्रम में अब करीब 700 सालों बाद दिवाली पर 12 नवंबर को एक साथ कई राजयोग बनने जा रहे है। एक तरफ गुरु और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है तो वही दूसरी तरफ हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा राजयोग भी दिवाली पर बनने वाला है।
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, कार्तिक माह के अमावस्या तिथि को मनाए जाने वाले त्यौहार दिवाली पर 12 नवंबर को शाम को शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु ग्रह स्थितियों के कारण गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा का निर्माण होगा। इसके अलावा आयुष्मान, सौभाग्य और महालक्ष्मी योग भी बनेगा। वहीं शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान होकर शश महापुरुष राजयोग का भी निर्माण करेंगे। इस तरह से दिवाली 8 शुभ योगों में मनाई जाएगी।खास बात ये है कि दीपावली पर इस तरह का शुभ योग कई दशकों के बाद बना है, ऐसे में 4 राशियों को दिवाली पर विशेष लाभ मिलने के योग है।
जानिए कब-कब बनते है यह राजयोग
- ज्योतिष के मुताबिक, जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र भाव पर हो यानि कि शनि देव किसी की कुंडली में लग्न और या चंद्रमा से 1,4,7 और 10 स्थान में तुला, मकर या कुंभ राशि के कुंडली में विराजमान हो तो ऐसी कुंडली में शश राजयोग का निर्माण होता ।
ज्योतिष के मुताबिक, जब गुरु और चंद्रमा की खास स्थिति बनती है। गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में साथ बैठे होते हैं या फिर गुरु जिस राशि में होते हैं उस राशि से चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है। - ज्योतिष के मुताबिक, जब विलासिता और भौतिक सुखों के भाव यानी कि चौथे भाव के स्वामी नौवें भाव के स्वामी के साथ युति करते हैं या फिर लग्न भाव के स्वामी या तो चौथे भाव में बैठे हो या अपनी राशि में मौजूद हों तो कुंडली में काहल राजयोग बनता है।
- जब सूर्य से 2 और 12 में दोनों में कोई ग्रह (चन्द्रमा को छोड़कर) हो तो उभचारी योग बनता है।
राजयोग से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
धनु राशि : दिवाली पर गजकेसरी राजयोग का बनना जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। वाहन और प्रापर्टी खरीदने के योग बनेंगे। भौतिक सुखों की प्राप्ति ,कारोबारियों को व्यापार और नौकरी में बड़ी सफलता मिल सकती है। रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशि : दिवाली पर बनने वाले गजकेसरी राजयोग से जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। कारोबार में नए अवसर मिल सकते है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय उत्तम रहेगा।करियर में तरक्की और नौकरीपेशा के लिए नए अवसर खुल सकते है।वही दिवाली पर बन रहे 5 राजयोग से अनुकूल साबित हो सकते हैं। वाहन और प्रापर्टी खरीद बेच सकते हैं। नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। नौकरी में नए अवसर, पदोन्नति, और कारोबार में अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती है ।
वृषभ राशि : दिवाली पर बनने वाला गजकेसरी राजयोग जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। आय में वृद्धि, धनलाभ, मान सम्मान में इजाफा होगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा।
मकर राशि : दिवाली पर बन रहे 5 राजयोग जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा।समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।5 राजयोग से आकस्मिक धन प्राप्ति, रुके हुए काम पूरे और पुराने निवेश से लाभ मिलने के प्रबल संकेत है।
मेष राशि : दिवाली पर 5 राजयोग का बनना जातकों के लिए अच्छा अवसर लेकर आ सकता है। आय में वृद्धि और नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। करियर और रोजगार के लिए समय अच्छा रहेगा। पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। नया बिजनस शुरू करने के लिए गोल्डन टाइम है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ हो सकता है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)