16 मई 2025, शुक्रवार को ज्येष्ठ माह की एकंदत संकष्टी चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का खास महत्व होता है। मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत और विशेष उपाय करने से जीवन की हर रुकावट दूर होती है और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।
गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता, बुद्धि के देवता और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। इसलिए यह दिन खास तौर पर विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद लाभकारी होता है। इस खास दिन कुछ विशेष उपायों और पूजा-पाठ से मनचाहा मुकाम पाया जा सकता है।

गणेश चतुर्थी पर स्टूडेंट्स के लिए चमत्कारी उपाय
1. श्री गणेश मंत्र जाप
गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करके, साफ कपड़े पहनकर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग तेज होता है।
2. मोदक का भोग लगाएं
गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय हैं। विद्यार्थियों को गणपति को मोदक का भोग लगाकर पढ़ाई में आ रही बाधाओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
3. कॉपी-पेन चढ़ाना
अपनी स्टडी टेबल की कॉपी या परीक्षा की तैयारी का कोई पेन गणेश जी को अर्पित करें। फिर उस पेन से ही पढ़ाई करें या एग्जाम दें, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
4. दूर्वा अर्पण
21 दूर्वा घास गणेश जी को अर्पित करने से बुद्धि और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है। यह उपाय परीक्षा में सफल होने की संभावना को मजबूत करता है।
5. गणेश चालीसा का पाठ
प्रतिदिन गणेश चालीसा पढ़ने से पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और आलस दूर होता है। गणेश चतुर्थी पर इसकी शुरुआत करें।
जॉब वालों और इंटरव्यू देने वालों के लिए गणेश चतुर्थी के उपाय
1. सिंदूर का तिलक
गणेश जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। उनके चरणों से सिंदूर लेकर उसे अपने माथे पर तिलक करें। मान्यता है कि इससे करियर में स्थिरता आती है।
2. नौकरी पाने के लिए लाल धागा उपाय
गणेश चतुर्थी के दिन किसी मंदिर में जाकर लाल रंग का पवित्र धागा गणेश जी को चढ़ाएं और प्रार्थना करें। फिर वह धागा अपने दाएं हाथ में बांध लें। इससे नौकरी के योग बनने लगते हैं।
3. चावल और हल्दी उपाय
एक पीले कपड़े में थोड़े चावल और हल्दी बांधकर गणेश जी को अर्पित करें। इससे नौकरी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।
4. विशेष व्रत और आरती
गणेश चतुर्थी पर पूरे दिन व्रत रखकर संध्या को गणेश जी की आरती करें। इसके बाद मनचाही नौकरी के लिए संकल्प लें। इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
5. पर्स या रिज़्यूमे पर गणेश जी का चित्र
अपने पर्स या रिज़्यूमे के पहले पेज पर छोटा सा गणेश चित्र लगाएं। इससे इंटरव्यू में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की संभावना बढ़ती है।
गणेश चतुर्थी और सफलता का संबंध
गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, यानी जो सभी विघ्नों को हर लेते हैं। पढ़ाई में मन न लगना, बार-बार इंटरव्यू में रिजेक्ट होना या मेहनत के बाद भी सफलता ना मिलना, ये सारी चीजें तब बदलती हैं जब आप सच्चे मन से भगवान गणेश को याद करते हैं।
गणेश चतुर्थी एक ऐसा पर्व है जिसमें अगर हम पूरे मन और आस्था से भाग लेते हैं, तो ब्रह्मांड की पॉजिटिव एनर्जी हमें सपोर्ट करने लगती है। कई लोगों के अनुभव बताते हैं कि उन्होंने जब गणपति उपासना शुरू की, उनके जीवन में चमत्कारिक बदलाव आए।
स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए समान उपाय
- लाल कपड़े में 5 सिक्के बांधें और गणेश जी को अर्पित करें। यह उपाय धन, ज्ञान और नौकरी की राह में आ रही बाधाओं को दूर करता है।
- श्री गणेश यंत्र की स्थापना करें। पढ़ाई की टेबल या ऑफिस डेस्क पर श्री गणेश यंत्र रखें और रोज उसकी पूजा करें।
- गणेश जी की मूर्ति का दर्शन करें जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हो। ऐसी प्रतिमा अत्यंत शुभ मानी जाती है और इसे घर या ऑफिस में रखने से हर काम में सफलता मिलती है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।