Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी का भक्ति हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल यह त्यौहार 19 सितंबर के दिन शुभ योग में मनाया जाने वाला है। हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी पर शुभ योग बन रहे हैं जिसके चलते तीन राशियों के जातकों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है।
ज्योतिषों की माने तो गणेश चतुर्थी पर वैधृति योग बन रहा है। इतना ही नहीं स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है जिसकी वजह से ये बेहद शुभ माने जा रहे हैं। इन शुभ योग में बप्पा की पूजा करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर होंगे और उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। पंचाग के मुताबिक, 19 सितंबर को उदयातिथि की वजह से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होगी।
वहीं 18 सितंबर के दिन दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर चतुर्थी तिथि शुरू होने वाली है जो कि 19 सितंबर के दिन 1:43 पर खत्म होगी। बता दे, गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सनातन धर्म में भगवान गणेश का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। हर शुभ कार्य से पहले गणपति बप्पा की पूजा की जाती है उसके बाद ही कार्य की शुरुआत की जाती है। चलिए जानते हैं वो कौन सी राशियां है जिन्हें लाभ होने वाला है?
इन तीन राशियों पर महेरबान रहेंगे गजानना
मेष राशि
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश का मेष राशि के जातकों पर आशीर्वाद बना रहेगा। मेष राशि के जातकों के सारे काम गणेश चतुर्थी के दौरान पूर्ण होंगे और उनकी हर इच्छा भी पूर्ण होगी। इतना भी नहीं जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन भी होगा। वहीं धान की भी कमी उन्हें कभी नहीं देखनी पड़ेगी। मेष राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर, उन्हें सिंदूर अर्पित करना चाहिए। साथ ही उनके पैरों और माथे पर भी सिंदूर लगाना चाहिए। उसके बाद उसे सिंदूर को अपने माथे पर लगे ऐसा करने से आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी गणेश चतुर्थी काफी ज्यादा शुभ मानी जा रही है। गणेश चतुर्थी पर उन जातकों को सफलता के नए रास्ते देखने को मिलेंगे। वहीं भगवान गणेश की कृपा भी उन पर बनी रहेगी। भगवान गणेश की कृपा की वजह से वह करियर में उन्नति पाएंगे और नए-नए अवसर उनके लिए इस दौरान आएंगे। वह चाहे फिर नौकरी के हो या किसी और चीज के। इन जातक को के जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा। गणेश चतुर्थी के दौरान इन्हें बप्पा को दूर्वा चढ़ाना चाहिए। इससे इन्हें और ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी विनायक चतुर्थी काफी ज्यादा शुभ मानी जा रही है। जातकों को धन लाभ होने के साथ-साथ समाज में मान सम्मान भी मिलने वाला है। सफलता के नए रास्ते इन जातकों के लिए खुलने वाले हैं। इन जातकों को भगवान गणेश की पूजा हर दिन करना चाहिए। साथ ही उन्हें गुड़ खिलाना चाहिए। यह उनके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।