Ganesh Chaturthi : बेहद सरल और उदार हैं श्रीगणेश, कलाकारों से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक सबके प्रिय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज गणेश चतुर्थी है और घर घर में बप्पा विराजमान हो रहे हैं। ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी का उत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस मनाया जाता है। आज हम बात करेंगे इनके स्वभाव की। यूं तो उनके पिता को भोलेनाथ कहा जाता है। लेकिन शिवशंकर को भी जब क्रोध आता है तो उनका तीसरा नेत्र खुल जाता है और उनके तांडव से तो ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु भी डरते हैं। इसी तरह देवी की आराधना में भी अनेक नियमों का कड़ाई से पालन करना होता है। लेकिन श्रीगणेश इस मामले में सबसे उदार और सरल हैं। उनकी किसी भी तरह से मूर्ति बनाई जा सकती है। चित्रकार और कलाकार अपनी कला में गणपति जी पर कई तरह के प्रयोग करते हैं और उन्हें इस बात का डर नहीं होता कि इससे उन्हें गणेश का कोपभाजन बनना होगा। हालांकि इनकी पूजन का भी विधि विधान है और नियम है, लेकिन फिर भी इनसे डरने की बजाय प्रेम और सखाभाव अधिक महसूस होता है।

बप्पा की भक्ति में डूबे वार्नर, भारतीय खिलाड़ियों ने भी दी बधाई

Ganesh Chaturthi : बेहद सरल और उदार हैं श्रीगणेश, कलाकारों से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक सबके प्रिय


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।