MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अगर चाहते हैं भरी हुई तिजोरी और चैन की जिंदगी, पढ़िए गरुड़ पुराण की ये सीखें

Written by:Bhawna Choubey
Published:
गरुड़ पुराण में जीवन को सुख-समृद्धि से भरने के कई रहस्य बताए गए हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी कभी खाली न हो और घर में हमेशा लक्ष्मी का वास रहे, तो जानिए आज ही गरुड़ पुराण की ये महत्वपूर्ण बातें और अपनाएं जीवन में।
अगर चाहते हैं भरी हुई तिजोरी और चैन की जिंदगी, पढ़िए गरुड़ पुराण की ये सीखें

गरुड़ पुराण केवल मृत्यु के बाद की बातें ही नहीं करता, बल्कि यह जीवन को बेहतर और समृद्ध बनाने के भी सूत्र देता है। इसमें कई ऐसे गुप्त रहस्य छिपे हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में स्थायी सुख, धन और शांति प्राप्त कर सकता है।

हममें से बहुत से लोग अपनी मेहनत के बाद भी धन-संचय नहीं कर पाते। परंतु गरुड़ पुराण की कुछ विशेष शिक्षाएं इस परेशानी का समाधान बता सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहे और घर में सुख-शांति का वास हो, तो ये बातें जानना बेहद जरूरी है।

पैसे की देवी को प्रसन्न करने का तरीका

गरुड़ पुराण के अनुसार लक्ष्मी जी को साफ-सफाई बहुत पसंद है। जहां गंदगी होती है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। इसलिए घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थल को हमेशा स्वच्छ रखें। इसके अलावा प्रतिदिन दीपक जलाना और तुलसी को जल देना भी धन की वृद्धि में सहायक होता है।

गलत काम से आया धन टिकता नहीं

शास्त्र में यह स्पष्ट लिखा है कि जो धन छल, कपट या गलत तरीकों से कमाया गया हो, वह कभी स्थायी नहीं रहता। गरुड़ पुराण कहता है कि ऐसे धन से परिवार में क्लेश, रोग और अशांति आती है। इसलिए हमेशा ईमानदारी से अर्जित किए धन को ही स्वीकार करें और उसी से अपने घर को चलाएं।

जरूरतमंदों को दान देने से खुलती हैं तिजोरी की राहें

गरुड़ पुराण में दान को बहुत बड़ा पुण्य कार्य माना गया है। यह कहा गया है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से अन्न, वस्त्र, शिक्षा या धन का दान करता है, उसकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती। दान से न केवल पुण्य प्राप्त होता है बल्कि समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।