सावन का महीना बहुत ही ज्यादा खास माना जाता है, इस दौरान शिव के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है, लोग जल भरकर कावड़ यात्रा पर निकलते हैं और शिवा वाले ऊपर जल चढ़कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं। इस महीने में हरियाली तीज भी मनाई जाती है, जो की सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और पीपल के पेड़ की पूजा करती हैं, इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन संवरी आती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह त्योहार इस साल 27 जुलाई को है, जोकि हरियाली, खुशहाली और प्यार का प्रतीक है। यह दिन बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
करें ये उपाय
खास मौके पर सभी सुहागिन महिलाएं व्रत रख, हरी साड़ी पहनती हैं, हरी चूड़ियां पहनकर हाथों में मेहंदी रचवाती हैं। कुछ ऐसे उपाय भी करती हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में खुशियों की बौछार हो। शिव, माता पार्वती की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं, इसके अलावा सोलह सिंगार भी करती हैं। “ॐ गौरी शंकराय नमः” मंत्र का जाप करने से माता अति शीघ्र प्रसन्न होती हैं। वहीं, ककड़ी और हलवे का भोग लगाना इस दिन शुभ माना जाता है। फुलेरा के दर्शन करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
गिफ्ट आइडियाज
महिलाएं द्वारा रखे गए इस व्रत को खास बनाने के लिए पति कुछ गिफ्ट आइडियाज की भी तलाश में रहते हैं, जो पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए बेस्ट होते हैं।
- आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए इस दिन खूबसूरत सा मंगलसूत्र गिफ्ट कर सकते हैं।
- आप चाहें तो अपनी पार्टनर को ब्रांडेड मेकअप किट खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनके लिए बहुत ही ज्यादा स्पेशल होगा।
- लड़कियों को उनके पति के द्वारा दी गई अंगूठी पहनकर बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है, ऐसे में आप अपनी वाइफ को इस खास मौके पर अंगूठी गिफ्ट कर सकते हैं।
तीज की मान्यता
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। महिलाएं उपवास रखती हैं और परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करती हैं। इस दिन झूला झूलने की परंपरा भी है। महिलाएं पेड़ों पर झूले डालती हैं और पूरे हर्षोल्लास के साथ झूला झूलती हैं। हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र पहनने की परंपरा है। सावन का महीना बारिश का समय होता है, जब चारों ओर हरियाली छा जाती
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





