अपनी लाडली को दें श्रीकृष्ण से जुड़े ये प्यारे नाम, कोमल और सुंदर होगा व्यक्तित्व

Diksha Bhanupriy
Published on -

Baby Name: हर व्यक्ति का नाम उसके जीवन में बहुत महत्व रखता है। ऐसा कहा जाता है कि जैसा व्यक्ति का नाम होता है, वो उसी तरह के काम करता है। यही वजह है कि मां बाप जब भी अपने बच्चे का कोई नाम रखने के बारे में सोचते हैं, वो कुछ ऐसा नाम रखना चाहते है। जो या तो भगवान के नाम पर हो या फिर उसका कुछ अच्छा मतलब निकलता हो।

अगर आपके घर में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है और आप उसके लिए कोई खूबसूरत सा नाम ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ खूबसूरत नाम बताते हैं, जो आप अपने बच्चे को दें सकते हैं। अधिकतर लोग सबसे पहने भगवान कृष्ण और शिव के नाम पर बच्चों के नाम रखते हैं। चलिए आज श्री कृष्ण से जुड़े बेटी के लिए परफेक्ट नाम देख जानते हैं।

द्विती

द्विती का अर्थ दूसरा होता है, जिसे हम सामान्य बोलचाल की भाषा में द्वितीय भी कहते हैं। ये श्री कृष्ण का ही एक नाम है जो बेटी के लिए परफेक्ट रहेगा।

मृदु

भगवान कृष्ण के अनेकों नाम में से एक नाम यह भी है जिसका अर्थ कोमल और दयालु होता है। आप अपनी नन्ही परी को यह नाम दे सकते हैं।

वेनू

अगर आप अपनी बच्ची को कोई छोटा और खूबसूरत सा नाम देना चाहती हैं तो वेनू नाम बिल्कुल सही रहने वाला है। भगवान कृष्ण की बांसुरी को इसी नाम से पुकारा जाता है। वहीं देवी सरस्वती को भी यह नाम दिया गया है।

मीशा

यह एक बहुत ही खूबसूरत और प्यारा नाम है और बेटी के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होने वाला है। भगवान श्री कृष्ण के भक्त को मीशा कहा जाता है। ये नाम बोलने में छोटा और काफी सुंदर लगेगा।

वामसी

वामसी अपने आप में खूबसूरत और बहुत ही यूनिक नाम है। अगर आप बच्ची को सबसे हटकर नाम देना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News