IRCTC Jyotirlinga Yatra : भगवान भोले के भक्तों के लिए श्रावण मास यानि सावन का महीना किसी तीर्थ से कम नहीं होता, शिव भक्त पूरे महीने भोले शंकर की आराधना करते हैं, इस बार तो सावन दो महीने का होने से भक्त बहुत खुश हैं। उनकी ख़ुशी को और बढ़ाने के लिए IRCTC ने ज्योतिर्लिंग दर्शन का टूर प्रोग्राम बनाया है, इसमें शिव भक्त 8 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकेंगे।
सावन का महीना शिव उपासना का महीना है मान्यता है कि जो कोई भी इस महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करता है भगवान शंकर उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं, वैसे तो ज्योतिर्लिंग दर्शन को सनातन धर्म में बहुत फलदायी माना गया है और यदि ये दर्शन सावन के महीने में किये जायें तो इसक पुण्यलाभ कई गुना बढ़ जाता है।
IRCTC ने श्रावण मास में विश्व प्रसिद्द 12 ज्योतिर्लिंगों में से 8 ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का स्पेशल टूर प्रोग्राम बनाया है, इस टूर में भक्त द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, वेरावल में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, परभणी/ परली में वैज्यनाथ ज्योतिर्लिंग और मरकापुर श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।
इस टूर को आस्था ज्योतिर्लिंग श्रावण नाम दिया गया है, इस टूर के लिए स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सोलापुर से 7 अगस्त को चलेगी, पूरा टूर 12 रात, 13 दिन का है, इसका किराया प्रति व्यक्ति 21,290/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। ये किराया स्लीपर क्लास का है , यदि यात्री 3 AC में यात्रा करना चाहता है तो उसे प्रति व्यक्ति 34,190/- प्रति व्यक्ति किराया देना होगा और यदि वो 2 AC में यात्रा करना चाहता है तो उसे 44,990/- प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट लेना होगा।
In the auspicious month of Shravan, pay homage to Lord Shiva by going on the Ashta Jyotirlinga Shravan Special Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train.
Book now on https://t.co/MzcIqn5a1j#azadikirail #IRCTC #BharatGaurav @incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @EBSB_Edumin
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 12, 2023